टीएलएफ ने विश्व रक्तदाता दिवस पर करवाई आनलाइन एक्टिविटी

टीएलएफ की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस पर बच्चों की आनलाइन एक्टिविटी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 11:55 PM (IST)
टीएलएफ ने विश्व रक्तदाता दिवस    
पर करवाई आनलाइन एक्टिविटी
टीएलएफ ने विश्व रक्तदाता दिवस पर करवाई आनलाइन एक्टिविटी

संवाद सहयोगी,मोगा

टीएलएफ की ओर से विश्व रक्तदाता दिवस पर बच्चों की आनलाइन एक्टिविटी करवाई गई। इस एक्टिविटी के दौरान बच्चों ने घरों में स्लोगन, पेंटिग बनाकर स्कूल के इंटरनेट मीडिया पेज व वाट्सएप ग्रुप में शेयर करके बच्चों ने रक्तदान की महत्ता बताई। इस मौके पर स्कूल चेयरमैन इंजी. जनेश गर्ग, चेयरपर्सन डा. मुस्कान गर्ग, डायरेक्टर सुनीता बाबू, प्रिसिपल स्मृति भल्ला, मुख्य अध्यापिका रेखा पासी व एक्टिविटी कोआर्डिनेटर हरप्रीत कौर ने बच्चों की सराहना की। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जा रहा है। रक्तदान किसी के लिए जीवनदान हो सकता है, इसलिए इसे महादान भी कहा जाता है। इसका उद्देश्य सेफ और सुरक्षित रक्तदान करने को लेकर वैश्विक स्तर पर जागरूकता बढ़ाना है। एनजीओ ने लगाया रक्तदान कैंप विश्व रक्तदाता दिवस पर रूरल एनजीओ क्लब एसोसिएशन की ओर से ब्लड बैंक मोगा के सहयोग से सिविल अस्पताल में रक्तदान कैंप लगाया गया।

इसमें भाई कन्हैया ब्लड डोनर सोसायटी मोगा, डेरा सच्चा सौदा मोगा व सहारा क्लब जीरा के सदस्यों ने रक्तदान किया। इस कैंप का शुभारंभ बाबा गुरमीत सिंह खोसा ने किया तथा खुद रक्तदान कर नौजवानों की हौंसला अफजाई की। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि रक्तदान करने वाले लोग परमात्मा द्वारा भेजे गए जिदगी देने वाले फरिश्ते होते हैं, जो अपने शरीर में रक्तदान करके जरूरतमंद मरीजों की जिदगी को बचाते हैं। इसलिए रक्तदानियों का जितना सम्मान किया जाए, कम है। उन्होंने रक्तदानियों को फल वितरित किए। इस मौके पर रूरल एनजीओ मोगा के चेयरमैन महेन्द्रपाल लूंबा ने सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद करते कहा कि कोरोना के कारण रक्तदान करने में कमी आई है, जिस कारण ब्लड बैंक खाली पड़े हैं। इसलिए हमें रक्तदान कैंपों का आयोजन करना चाहिए।

chat bot
आपका साथी