आइएसएफ कालेज के तीन विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन

। आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के तीन विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए चयन हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 03:59 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 03:59 PM (IST)
आइएसएफ कालेज के तीन विद्यार्थियों 
का नौकरी के लिए चयन
आइएसएफ कालेज के तीन विद्यार्थियों का नौकरी के लिए चयन

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के तीन विद्यार्थियों का विभिन्न कंपनियों में नौकरी के लिए चयन हुआ है। संस्था के वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने कहा कि संस्था के एम फार्माकोलाजी के छात्र सत्याभारता कुंडू का चयन एक्यूसकरिपट प्राइवेट लिमिटेड, एम फार्मेसी क्वालिटी इंश्योरेंस की छात्रा प्रियंका शर्मा का अन्नता मेडिकेयर प्राइवेट लिमिटेड, तथा एम फार्मेसी के एमडी आलम का ग्लेनमार्क प्राइवेट लिमिटड में चयन हुआ है।

संस्था के डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को फैकल्टी की ओर से स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार गेस्ट लेक्चर, सेमिनार, कांफ्रेंस, वर्कशाप, प्रेजेनटेशन आदि द्वारा प्लेसमेंट सेल कैंपस इंटरव्यू के लिए प्रशिक्षण देता है। प्लेसमैंट सेल के डा. भूपेन्द्र कुमार विद्यार्थियों को लगातार ट्रेनिग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्था के विद्यार्थी देश-विदेश एवं कई फार्मास्यूटिकल कंपनियों में चयनित होकर अपने भविष्य को उज्जवल बनाकर संस्था के अलावा अपना व अपने अभिभावकों का नाम रोशन कर रहे हैं। इस मौके पर संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग एवं समूह फैकल्टी स्टाफ ने प्लेसमेंट में चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

chat bot
आपका साथी