तीन की रिपोर्ट पाजिटिव, छह को किया डिस्चार्ज

मोगा सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया है कि वीरवार को जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि छह कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:05 AM (IST)
तीन की रिपोर्ट पाजिटिव, छह को किया डिस्चार्ज
तीन की रिपोर्ट पाजिटिव, छह को किया डिस्चार्ज

संवाद सहयोगी, मोगा

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया है कि वीरवार को जिले में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि छह कोरोना मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 52 रह है। इनमें से से 33 मामलों को होम क्वारंटाइन किया गया है । वहीं 14 मामलों को लेवल 2 में तथा अन्य को सरकारी आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

उन्होंने बताया कि सेहत विभाग मोगा ने अब तक जिले में कुल 55954 कोरोना सैंपल एकत्रित किए हैं, जिनमें से 49884 सैपलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। शेष की रिपोर्ट का इंतजार है। इसके अलावा वीरवार को सेहत विभाग ने 302 सैंपल एकत्रित करके जांच के लिए भेजे हैं।

chat bot
आपका साथी