कोरोना से तीन की मौत, 70 पाजिटिव

मोगा जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई जबकि लोग 70 पाजिटिव आए हैं। इनमें 36 पुरूष 2

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 07:29 AM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 70 पाजिटिव
कोरोना से तीन की मौत, 70 पाजिटिव

संवाद सहयोगी, मोगा

जिले में शनिवार को कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि लोग 70 पाजिटिव आए हैं। इनमें 36 पुरूष, 28 महिलाओं सहित 18 वर्ष की आयु के छह युवा शामिल है। शनिवार को संक्रमितों में से 43 को लेवल 2 आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। इसके अतिरिक्त 1192 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। अब तक जिले मे 127 लोगों की मौत हो चुकी है। शनिवार को 769 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए। वही 102 संक्रमितों को सेहतमंद होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। यह जानकारी सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने दी है।

उन्होंने बताया कि सेहत विभाग द्वारा अब तक 1,15,534 कोरोना के सैंपल एकत्रित किए जा चुके हैं। अब 1294 लोगों की रिपोर्ट पेंडिग है। जिले में अब तक कुल 4123 मरीज सेहतमंद हो चुके हैं।

सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में अलग-अलग स्थानों पर संक्रमण की जांच के लिए सैंपलिग की जा रही है। ऐसे में लोग भी खुद जागरूक होकर सैंपलिग करवाने में योगदान दें, ताकि संक्रमण का समय पर पता चलने पर उसका उपचार कर सकें। उन्होंने कहा कि बहुत से लोग आज भी संक्रमण को अनदेखा करके बिना मास्क व शारीरिक दूरी को भुलाकर भीड़ का हिस्सा बने हुए हैं। लोगों को सरकार के आदेशों का पालन करना होगा।

----------------

रोजाना लगाई जाती है वैक्सीन

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अशोक सिगला ने बताया कि शनिवार को जिले में 1401 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। इसके तहत डरोली भाई में 470, मोगा में 389, ठठी भाई में 191, कोटइसे खां में 189, पत्तो हीरा सिंह में 90, ढुडीके में 72 लोगों समेत 1401 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है।

उन्होंने बताया कि जिले में सभी सेहत केंद्रों पर रोजाना कोविड से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगाई जा रही है।

---------------

अब जिला प्रशासन की गाड़ी लाएगी सीनियर सिटीजन को

जिला टीकाकरण अधिकारी डा. अशोक सिगला ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन अभियान में तेजी आई है। पहले कई बुजुर्गो को सेंटर तक पहुंचने में समस्या होती थी। जिसे लेकर अब जिला प्रशासन ने 96568-96568 नंबर जारी करके कैब चलाई है। यह कैब अब वैक्सीनेशन करवाने वाले सीनियर सिटीजन को वैक्सीनेशन सेंटर तक लेकर जाएगी तथा टीकाकरण होने के बाद घर छोड़ेगी।

chat bot
आपका साथी