कोरोना से तीन की मौत, 18 नए संक्रमित मिले

। जिले में रविवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई जबकि 18 नए संक्रमित मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 10:47 PM (IST)
कोरोना से तीन की मौत, 18 नए संक्रमित मिले
कोरोना से तीन की मौत, 18 नए संक्रमित मिले

संवाद सहयोगी,मोगा

जिले में रविवार को कोरोना से तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 नए संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में 15 पुरुष, दो महिलाएं और एक बच्चा शामिल है। वहीं, रविवार को 23 लोग संक्रमण को हराने के बाद स्वस्थ हुए, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया।

अब तक 7985 लोग कोरोना संक्रमण को हरा चुके हैं। वहीं सेहत विभाग की ओर से 315 लोगों के कोविड टेस्ट के सैंपल लेकर जांच के लिए फरीदकोट भेजे गए हैं। अब जिले में 217 एक्टिव केस रह गए है। रविवार को अलग-अलग स्थानों पर लगाए गए कैंप के दौरान 1896 लोगों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित तीन लोगों की मौत के साथ 18 पाजिटिव पाए गए हैं। 23 संक्रमितों को सेहतमंद होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। अब जिले में एक्टिव केस 217 रह गए हैं। 184 लोगों को होम क्वारंटाइन व 27 संक्रमितों को लेवल टू आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है।

डाक्टर बाजवा ने कहा कि सेहत विभाग मोगा ने अब तक कुल 154538 कोरोना सैंपल एकत्रित किए हैं, जिनमें से 115804 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है, 124 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा रविवार को सेहत विभाग ने 315 लोगों के सैंपल लिए हैं। अब तक जिले में 221 लोगों की मौत हो चुकी है। सेहत विभाग को सहयोग दें लोग

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने कहा जिले में संक्रमण का ग्राफ गिर रहा है। ऐसे में लोगों को चाहिए कि संक्रमण को नजर अंदाज न करते हुए सेहत विभाग को सहयोग देते हुए कोविड सेफ्टी गाइडलाइन का पालन करें। उन्होंने बताया कि लोग भीड़ भाड़ वाली जगहों पर जाने से परहेज करें। सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें और मास्क का जरूर प्रयोग करें।

1896 ने लगवाई वैक्सीन

जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर अशोक सिगला ने बताया कि रविवार को जिले में अलग अलग स्थानों पर वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया था। जिस तहत मोगा में 602,कोटईसेखां में 340,ठठी भाई में 591,ढुडीके में 363 लोगों समेत 1896 ने वैक्सीन लगवाई है। उन्होंने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है ऐसे में लोगों को बढ़चढ़ कर वैक्सीन लगवानी चाहिए।

chat bot
आपका साथी