गीता भवन के गोलकों से चढ़ावे के लाखों रुपये चोरी
गीता भवन परिसर में बुधवार की रात को रहस्यमय ढंग से गीता भवन मंदिर की आठ गोलकों को तोड़कर उसमें चढ़ावे के रूप में आए कई लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई
जागरण संवाददाता,मोगा
गीता भवन परिसर में बुधवार की रात को रहस्यमय ढंग से गीता भवन मंदिर की आठ गोलकों को तोड़कर उसमें चढ़ावे के रूप में आए कई लाख रुपये की नकदी चोरी हो गई। चोरी की इस घटना की सूचना थाना साउथ सिटी पुलिस को गीता भवन ट्रस्ट के प्रबंधकों की ओर से देर शाम तक नहीं दी गई थी। इस संबंध में थाना प्रभारी साउथ सिटी बलराज मोहन ने बताया कि उन्हें ट्रस्ट ने कोई सूचना नहीं दी है। इस संबंध में ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार सुनील गर्ग एडवोकेट ने बताया कि चौकीदार से लिखित में लिया जा रहा है, उसके बाद पुलिस को शिकायत की जाएगी।
गीता भवन परिसर के मेन गेट का ताला लगने के बावजूद चोरों ने बुधवार की रात को परिसर में प्रवेश करके अंदर बने शीश मंदिर के गेट का ताला तोड़कर उसमें चढ़ावे के लिए रखी गोलक खाली कर कर दिया। बाद में चोरों ने एक-एक करके मंदिर परिसर के विभिन्न हिस्सों में रखी सभी आठ गोलकों को तोड़कर उसमें रखी चढ़ावे की राशि पूरी तरह निकाल ली। किसी भी तिजोरी में एक सिक्का तक नहीं छोड़ा। गोलकों की जो हालत हुई है, उससे लगता है कि चोर एक के ज्यादा रहे होंगे। गीता भवन परिसर में पहले दो चौकीदार थे, जिनमें से एक चौकीदार रात को स्कूल की साइड में रहता था, जबकि दूसरा चौकीदार मंदिर परिसर में रहता था, लेकिन एक चौकीदार कुछ दिन से नहीं आ रहा था। गीता भवन स्कूल परिसर व मंदिर परिसर में रात के समय एक की चौकीदार तैनात था। गीता भवन परिसर में सीसीटीवी कैमरे भी लगे हैं, लेकिन सीसीटीवी कैमरे में चोर कैद नहीं हो सके। इस संबंध में ट्रस्ट के कानूनी सलाहकार सुनील गर्ग का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे सही लोकेशन में नहीं लगे है, इस कारण एक चोर सिर्फ एक ही कैमरे में दिखाई दिया है लेकिन वह भी स्पष्ट रूप से नहीं दिख रहा है।