सतलुज दरिया के किनारे पत्थर लगाने का काम शुरू

मानसून सक्रिय होने के साथ ही प्रशासन ने सतलुज दरिया के किनारे के संवेदनशील इलाकों में काम चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 05:18 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 05:18 PM (IST)
सतलुज दरिया के किनारे पत्थर लगाने का काम शुरू
सतलुज दरिया के किनारे पत्थर लगाने का काम शुरू

संवाद सूत्र, धर्मकोट : मानसून सक्रिय होने के साथ ही प्रशासन ने सतलुज दरिया के किनारे के संवेदनशील क्षेत्रों को दुरुस्त करना शुरू कर दिया है। सिचाई विभाग ने तीन स्थानों पर 20 फीट गहराई तक पत्थर की नोट, मिट्टी की बोरियां लगाकर किनारों को मजबूत करना शुरू कर दिया है, ताकि बाढ़ की संभावित स्थिति में मिट्टी के कटान को रोका जा सके। हर साल सतलुज के किनारे ज्यादा बरसात होने पर जब सतलुज उफान पर होती है तो मिट्टी के कटान के कारण किनारे के क्षेत्र में फसल को काफी नुकसान पहुंचता है।

एसडीएम राम सिंह, नायब तहसीलदार मनिदर सिंह ने सिचाई विभाग के अधिकारियों के साथ सतलुज दरिया किराने चल रहे काम का निरीक्षण किया। एसडीएम राम सिंह ने बताया कि काम की गुणवत्ता संतोषजनक है। उन्होंने बताया कि फिलहाल सतलुज दरिया किनारे के गांव सैद मोहम्मद, चक बामनियां, व बैहनी गांव में ये काम शुरू किया गया है, यहां पर अभी भी मिट्टी का कटान काफी हुआ है, बरसात के दिनों में स्थिति काफी गंभीर हो जाती है। संयोग से अभी मानसून की पहली बारिश कमजोर हुई है। तेज बारिश के बाद स्थिति काफी गंभीर हो जाती है। एसडीएम ने सिचाई विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में काम 30 जून तक पूरा कर लिया जाय।

chat bot
आपका साथी