वैक्सीनेशन कैंप में 177 लोगों ने लगवाई पहली व दूसरी डोज

। रोटरी क्लब मोगा क्राउन की ओर से लगाए गए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 177 लोगों ने पहली व दूसरी डोज लगवाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 10:46 PM (IST)
वैक्सीनेशन कैंप में 177 लोगों ने लगवाई  पहली व दूसरी डोज
वैक्सीनेशन कैंप में 177 लोगों ने लगवाई पहली व दूसरी डोज

संवाद सहयोगी,मोगा

रोटरी क्लब मोगा क्राउन की ओर से लगाए गए कोरोना वैक्सीनेशन कैंप में 177 लोगों ने पहली व दूसरी डोज लगवाई। कैंप का उद्घाटन करते हुए विधायक डा.हरजोत कमल ने क्लब के कार्यो की सराहना की। साथ ही हर संभव सहयोग का भरोसा दिया।

कैंप में मेयर नीतिका भल्ला, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण कुमार शर्मा पीना, डिप्टी मेयर अशोक धमीजा, कांग्रेस नेता दीपक भल्ला, पार्षद प्रवीण मक्कड़, मार्केट कमेटी के वाइस चेयरमैन जगसीर सिंह सीरा आदि मौजूद रहे। क्लब के प्रोजेक्ट चेयरमैन सौरभ गोयल, क्लब के अध्यक्ष व वार्ड 38 के पार्षद साहिल अरोड़ा, मनदीप सहगल गौरव बांसल, गुरचरण धवन, विपुल खुराना, राघव सेठी, शुभम आहूजा, परविदर कुमार, परमिदर सिंह, सौरभ बांसल, जतिदर गोयल, प्रभजोत गिल, सन्नी अरोड़ा ने मेहमानों को फूलों के गुलदस्ते भेंट कर सम्मानित किया।

कैंप में सिविल अस्पताल की टीम ने वैक्सीनेशन किया। कैंप में साहिल अरोड़ा ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। साथ ही कैंप को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया। भजनों से किया श्याम बाबा का गुणगान स्थानीय अनाज मंडी में जय श्री श्याम सेवा सोसायटी की ओर से निर्जला एकादशी के पावन अवसर पर कीर्तन का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम प्रधान यशपाल नोहरिया ने परिवार सहित पूजा करके ज्योति प्रचंड की। भजनों के माध्यम से भक्ति रस बिखेरा। नरिदर गुप्ता ने गणपति आराधना कर जलती रहे श्याम बाबा ज्योत तेरी जलती रहे .भजन से संकीर्तन का आगाज किया। इस उपरांत संदीप बांसल, संजय अग्रवाल ने कोई प्यार से मेरे श्याम को सजा ले गजब हो जाएगा, कण कण में तेरा वास प्रभु जो करे दुखों का नाश प्रभु, श्याम प्रभु को कोई अपना बनाकर देखे, इतना प्यारा लगता आदि भजन पेश किए। पंडित महेंद्र नारायण ने कहा कि एकादशी का दिन प्रभु श्याम को अति प्रिय है। इस दिन कीर्तन करने श्याम बाबा की महिमा का गुणगान करने से मनुष्य की समस्त मनोकामना पूर्ण होती हैं। इस दौरान सभी ने बाबा के दरबार में पूजा कर कोरोना महामारी को खत्म करने की कामना की। इस अवसर पर इस अवसर पर यशपाल नोहरिया , मनोज जायसवाल, संदीप बंसल, नरेंद्र गुप्ता, मास्टर सतिदर, दीपक जिदल, मोहित जिदल, योगेश गुप्ता, मोहित कौड़ा, रिकू कौड़ा, विजय कुमार, जशन अरोड़ा, राजू अरोड़ा उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी