अपाहिज गोशाला में तीसरा विशाल भगवती जागरण करवाया

मोगा स्थानीय गांधी रोड स्थित अपाहिज गोशाला में यंगर सोशल वेलफेयर क्लब ने तीसरा विशाल भगवती जागरणआयोजित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चितपूर्णी महामाई के पवित्र दरबार से लाई ज्योति के दर्शन करते हुए अपनी हाजिरी लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 03:49 PM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 03:49 PM (IST)
अपाहिज गोशाला में तीसरा विशाल भगवती जागरण करवाया
अपाहिज गोशाला में तीसरा विशाल भगवती जागरण करवाया

संवाद सहयोगी, मोगा

स्थानीय गांधी रोड स्थित अपाहिज गोशाला में यंगर सोशल वेलफेयर क्लब ने तीसरा विशाल भगवती जागरणआयोजित किया। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने चितपूर्णी महामाई के पवित्र दरबार से लाई ज्योति के दर्शन करते हुए अपनी हाजिरी लगाई। इस दौरान ज्योति प्रचंड की रस्म मिशन मोदी सेना के पंजाब उपाध्यक्ष देवप्रिय त्यागी, समाजसेवी नवदीप गुप्ता, सुभाष सहगल अध्यक्ष खत्री सभा द्वारा किया गया। जबकि दरबार उद्घाटन प्रसिद्ध समाजसेवी डा. सीमांत गर्ग, गौरव अग्रवाल गुड्डू, गगन गुडडू व गगन नौहरिया की तरफ से किया गया। जागरण में पूर्व मेयर अक्षित जैन, अकाली दल बादल के हलका इंचार्ज बृजेंद्र सिंह मक्खन बराड़, भाजपा जिला अध्यक्ष विनय शर्मा, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राहुल गगर्, प्रचार सचिव शिअद राकेश सितारा, पूर्व पार्षद अशोक धमीजा, महिला खत्री सभा जिला प्रधान नीतू चोपड़ा, भाजपा मंडल महामंत्री नानक चोपड़ा ने भी महामाई के दरबार में हाजिरी लगाई।

इस दौरान चंडीगढ़ से पहुंचे विशेष आमंत्रित गायक मोनू दुआ एवं पार्टी ने महामाई की भेंटों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध किया। उन्होंने तेरे दरबार की ऊंची शान मैया जी.. आदि भेंटों व भजनों के द्वारा श्रद्धालुओं को देर रात तक खूब नचाया। इस दौरान आयोजकों की तरफ से श्रद्धालुओं के लिए भंडारे की भी व्यवस्था की गई।

इस मौके पर सौरव शर्मा, अभय मित्तल, अरुण गर्ग, अनमोल अग्रवाल, हिमांशु, राजन सूद, हरशुल पलता, विकास कक्कड़, नमन बंसल, सचित जैन, तरुण सूद, अनिरुद्ध, संजय नौहरिया, गगन शर्मा, कपिल देव, मोहित कौड़ा, रिकू कौड़ा, गगन शर्मा ,गौरव, अनुज, सुमित, वंश, शिवम, राजेश अरोड़ा, सुरिदर तायल पिटू, अमन मेहंदी, प्रह्लाद कालड़ा, प्रिस गाबा, अक्षय गुलाटी, सोनू सिगला, जतिन, लविश, शिवम कौशिक, जितेंद्र पलता, रजत आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी