द रिटायर्ड रेवेन्यू इंप्लाइज एसोसिएशन ने छठे पे कमीशन की रिपोर्ट को नकारा

। द रिटायर्ड रेवेन्यू इंप्लाइज एसोसिएशन जिला मोगा की वर्चुअल बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 03:36 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 03:36 PM (IST)
द रिटायर्ड रेवेन्यू इंप्लाइज एसोसिएशन ने 
छठे पे कमीशन की रिपोर्ट को नकारा
द रिटायर्ड रेवेन्यू इंप्लाइज एसोसिएशन ने छठे पे कमीशन की रिपोर्ट को नकारा

संवाद सहयोगी,मोगा

द रिटायर्ड रेवेन्यू इंप्लाइज एसोसिएशन जिला मोगा की वर्चुअल बैठक अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई। वर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा जो छठे पे कमीशन की रिपोर्ट जारी की गई है, को सिरे से रद किया जाता है।

उन्होंने कहा कि यह रिपोर्ट पेंशनर्स व मुलाजिमों से धोखा करार है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में जो माहिरों का विश्लेषण आया है कि वह पिछले पांचवें पे कमीशन की रिपोर्ट को ही सरकार द्वारा लागू करने की साजिश है। वित्त विभाग द्वारा मुलाजिमों को मिलने वाले भत्तों को कम कर दिया है या खत्म कर दिया गया है। मेडिकल भत्ता एक हजार के बजाए 500 रुपये ही देने का सुझाव दिया है, बल्कि पे कमीशन द्वारा 2.59 के गुणाक को भी वित्तीय विभाग ने बदलकर 2.25 के गुणाक से तथा दिसंबर 2012 के बाद मुलाजिमों को मिले ग्रेड पे के लाभ को छीनने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस छठे पे कमीशन की रिपोर्ट पर पंजाब सरकार द्वारा यह प्रचार किया जा रहा है कि मुलाजिमों के वेतन व पेंशन में दोगुनी बढ़ोत्तरी हो जाएगी, लेकिन एसोसिएशन के सदस्यों ने इसे झूठ बताते हुए मांग की कि मुलाजिमों, पेंशनरों की लटकती डीए की चार किस्तें तथा इनसे पहले महंगाई भत्ते का 150 महीने का बकाया जो प्रत्येक पेंशनर का लाखों रुपये बकाया सरकार की ओर खड़ा है, उसको मुलाजिमों तथा पेंशनरों को बिना किसी देरी के तुरंत जारी करने की मांग की।

इस बैठक में सरपरस्त पाल सिंह रिटायर्ड नायब तहसीलदार, सीनियर उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम लाल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष परमीत सिंह सुपरिंटेंडेंट, पूर्व अध्यक्ष द रेवेन्यू कानूनगो एसोसिएशन पंजाब दिलबाग सिंह गिल, महासचिव भूषण कुमार गोयल, कैशियर जतिदर पाल सिंह नारंग, सीनियर नेता रूप सिंह चड़िक, पूर्व सदर कानूनगो शीतल कुमार शर्मा, उपाध्यक्ष परमजीत सिंह सिद्धू, उपाध्यक्ष पवित्र सिंह भिडर, उपाध्यक्ष सुखचैन सिंह गिल, बलविदर रोडे, जसवीर सिंह, दर्शन सिंह, रंजीत सिंह, सुरेन्द्रपाल सिंह (सभी रिटायर्ड कानूनगो), जत्थेबंदी सचिव बख्तावर सिंह मल्ली, प्रेस सचिव कृष्ण सिंह कटारिया, दफ्तरी सचिव छिदर सिंह लंडे, बहादुर सिंह बराड़, कुलदीप कुमार शर्मा, गुरदेव सिंह, हरबंस सिंह बराड़, गुरचरण सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी