सीता स्वयंवर में धनुष तोड़ते ही लगे जय श्रीराम के जयकारे

। दी मोगा आ‌र्ट्स क्लब की ओर से दानामंडी मोगा में करवाई जा रही नौ दिवसीय रामलीला की तीसरी नाइट में पात्रों ने सीता स्वयंवर का दृश्य पेश किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:35 PM (IST)
सीता स्वयंवर में धनुष तोड़ते ही लगे जय श्रीराम के जयकारे
सीता स्वयंवर में धनुष तोड़ते ही लगे जय श्रीराम के जयकारे

संवाद सहयोगी, मोगा

दी मोगा आ‌र्ट्स क्लब की ओर से दानामंडी मोगा में करवाई जा रही नौ दिवसीय रामलीला की तीसरी नाइट में पात्रों ने सीता स्वयंवर का दृश्य पेश किया। रामलीला इस नाइट में दरबार का उद्घाटन एवं ध्वजारोहण युवा कांग्रेस नेता गौरव गर्ग, पुजारा टेलीकाम से हरीश पुजारा एव सुनील कुमार ने किया। ज्योति प्रचंड की रस्म एवं स्टेज का उद्घाटन रिटायर एसपी मुख्तियार सिंह की तरफ से किया गया।

रामलीला की तीसरी नाइट में कलाकारों ने पुष्प वाटिका में माता सीता को देखना, राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर आदि दृश्य पेश किए। इस दौरान समस्त धनुष धारियों के शिव धनुष तोड़ने में विफल होने पर जैसे ही भगवान श्री राम ने गुरु विश्वामित्र की आज्ञा से धनुष को तोड़ा, पंडाल में चारों तरफ जय श्रीराम के जयकारे गूंजने लगे। इस दौरान लक्ष्मण परशुराम का संवाद का दृश्य भी पेश किया। रामलीला में श्री राम की भूमिका सौरव गुप्ता, लक्ष्मण की सागर पुरी, दशरथ की सोनू खुराना व विश्वामित्र की भूमिका राम गोपाल ने अदा की।

इस अवसर पर क्लब के सुखदेव सिंह बाबा टैनी, सरपरस्त तेजभान जिदल, प्रधान अजय शर्मा, चेयरमैन हितेश गुप्ता, उप चेयरमैन कश्मीरी लाल जिदल, राज कुमार सिगला, सन्नी उपाध्यक्ष ओपी शर्मा, उप प्रधान सोनू खुराना, शिव चोपड़ा, आशिम सिगला, सुनील गर्ग, लोकेश शर्मा लक्की, अमनदीप शर्मा, शिवराज गाबा, सागर , अजय कथूरिया, नरेश कुमार, मोहित रावल, सुरिदर कुमार, गायक भजन लाल सितारा, नरेश निक्का, मिटू सम्राट, हरविदर सिंह मघेड़ा, हैप्पी गुरु, बलजिदर पप्पा, राजिदर जिदल, दीपक यादव, सन्नी अरोड़ा, सागर, विजय गर्ग, राज गाबा, मुनीश शर्मा, डा राम गोपाल, सोनू शर्मा मंत्री, सोहम शर्मा के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी