ठेका मुलाजिमों का चार माह का वेतन जारी करने की मांग

द क्लास फोर गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन की ओर से जिला मंडी अफसर को मांगपत्र सौंपते हुए मांग की कि ठेके पर काम करने वाले मुलाजिमों का पिछले चार महीने का वेतन जारी किया जाए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 11:33 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 11:33 PM (IST)
ठेका मुलाजिमों का चार माह का वेतन जारी करने की मांग
ठेका मुलाजिमों का चार माह का वेतन जारी करने की मांग

संवाद सहयोगी,मोगा

द क्लास फोर गवर्नमेंट इंप्लाइज यूनियन की ओर से जिला मंडी अफसर को मांगपत्र सौंपते हुए मांग की कि ठेके पर काम करने वाले मुलाजिमों का पिछले चार महीने का वेतन जारी किया जाए।

यूनियन के नेताओं ने कहा कि जिले की विभिन्न मंडियों में ठेका आधार पर काम कर रहे मुलाजिमों को दिसंबर 2020, जनवरी, फरवरी, मार्च 2021 का वेतन अब तक नहीं दिया गया। इस संबंध में कई बार सरकार को मांगपत्र दिया जा चुका है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई। वेतन न मिलने से मुलाजिमों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने कहा कि अगर 27 अप्रैल तक वेतन नहीं दिया गया तो यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष चमन लाल संगेलिया, जिला महासचिव हरी बहादुर बिट्टू, विजय कुमार रिकू, हरीश कुमार, जगसीर सिंह, हरनाम सिंह, राम करण आदि उपस्थित थे। स्मार्ट स्कूल बनाने में योगदान देने पर सरपंच का सम्मान सरकारी मिडिल स्कूल फतेहगढ़ कोरोटाना को स्मार्ट स्कूल के तौर पर विकसित करने वाले सरपंच दिलबाग सिंह सरां व समूह पंचायत सदस्यों को स्कूल प्रमुख सरोज बाला व स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के चेयरमैन सर्बजीत सिंह की अगुआई में सम्मानित किया गया।

इस मौके पर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य मेजर सिंह, जगमोहन सिंह, दविदर सिंह, अमरजीत सिंह, रेशम सिंह, अमनदीप कौर, सिमरजीत कौर, कुलविदर कौर, कमलजीत कौर, सतिदरजीत कौर आदि उपस्थित थे। स्कूल प्रमुख सरोज बाला ने कहा कि सरपंच दिलबाग सिंह सरां, मेजर सिंह व अजमेर सिंह के प्रयासों से स्कूल की नुहार बदली है। अध्यापक तेजेन्द्र सिंह ने लोगों को अपील की कि व निजी स्कूलों में पढ़ते विद्यार्थियों के साथ-साथ स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों को दोबारा से सरकारी स्कूलों में दाखिल करवाएं, ताकि उनका भविष्य उज्जवल हो सके।

chat bot
आपका साथी