ईटीटी अध्यापकों की ट्रेनिग खत्म, आज अलाट होंगे स्कूल

। डाइट मोगा में चल रहा ईटीटी अध्यापकों का दो दिवसीय टीचिंग ट्रेनिंग सेमिनार का वीरवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 03:37 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 03:37 PM (IST)
ईटीटी अध्यापकों की ट्रेनिग खत्म, 
आज अलाट होंगे स्कूल
ईटीटी अध्यापकों की ट्रेनिग खत्म, आज अलाट होंगे स्कूल

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) एलिमेंट्री डा. वरिदरपाल सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी गुरप्रीत कौर व प्रिसिपल डाइट सिमरजीत कौर की अगुआई में डाइट मोगा में चल रहा ईटीटी अध्यापकों का दो दिवसीय टीचिंग ट्रेनिंग सेमिनार का वीरवार को समापन हो गया।

सेमिनार के अंतिम दिन लेक्चरार डाइट डा. राजविदर सिंह, पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के कोआर्डिनेटर मनमीत सिंह राय, सहायक कोआर्डिनेटर बलदेव राम व इंटरनेट मीडिया कोआर्डिनेटर हर्ष कुमार गोयल ने जिला मोगा के स्वयं वित्तीय प्रबंधन के तहत आते कालेजों में दो वर्ष कोर्स कर रहे अध्यापकों को नैस टेस्ट की ट्रेनिग मुहैया करवाई। डाइट प्रिसिपल सिमरजीत कौर ने कहा कि यह ट्रेनिग मोगा जिले के विभिन्न कालेजों में ईटीटी कर रहे अध्यापकों को सरकारी स्कूलों में टीचिग प्रैक्टिस के दौरान लाभकारी सिद्ध होगी। इसमें डाइट के अलावा प्राइवेट कालेजों में ईटीटी कर रहे अध्यापकों ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि 24 सितंबर वाले दिन विभागीय नियमों अनुसार स्कूल स्टेशन अलाट कर दिए जाएंगे।

पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब के कोआर्डिनेटर मनमीत सिंह राय ने कहा कि इस ट्रेनिंग सेशन के लिए पढ़ो पंजाब पढ़ाओ पंजाब टीम के बढि़या रिसोर्स पर्सन की ड्यूटी लगाई गई थी। उनकी टीम द्वारा आधुनिक, विधियों व साधनों के जरिए अध्यापकों को भविष्य के लिए तैयार किया गया है। इस मौके पर सहायक कोआर्डिनेटर बलदेव राम ने कहा कि डाइट मोगा के तहत आते यह ट्रेनिग इन अध्यापकों के लिए फायदेमंद साबित होगी। इस मौके पर स्वर्णजीत सिंह, मंजीत सिंह, मनु शर्मा, गुरतेज सिंह, गुरमुख सिंह, जयइन्द्रपाल सिंह ने नैस परीक्षा की जानकारी देते अपने विचार सांझे किए।

chat bot
आपका साथी