प्राइमरी अध्यापकों का बैकलाग पूरा करवाने के लिए डीईओ को सौंपा मांगपत्र

। गवर्नमेंट टीचर यूनियन ने जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री वरिदपाल सिंह को मांगपत्र सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:11 PM (IST)
प्राइमरी अध्यापकों का बैकलाग पूरा करवाने 
के लिए डीईओ को सौंपा मांगपत्र
प्राइमरी अध्यापकों का बैकलाग पूरा करवाने के लिए डीईओ को सौंपा मांगपत्र

संवाद सहयोगी,मोगा

अनुसूचित जाति से संबंधित प्राइमरी अध्यापकों का बैकलाग पूरा करवाने तथा ईटीटी से संबंधित प्राइमरी अध्यापकों की बतौर हेड टीचरों व सेंटर हेड टीचर पदोन्नति करवाने के संबंध में एससी-बीसी अध्यापक यूनियन, मास्टर केडर यूनियन, डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट, बीएड फ्रंट, एलिमेंट्री टीचर यूनियन, गवर्नमेंट टीचर यूनियन ने जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री वरिदपाल सिंह को मांगपत्र सौंपा।

इसके अलावा अध्यापक यूनियनों के सदस्यों ने डिप्टी जिला शिक्षा अधिकारी गुरप्रीत कौर, डीलिग क्लर्क धर्मेन्द्र गौतम के साथ बैठक भी की। बैठक में यह फैसला किया कि जिला भलाई अफसर द्वारा अनुसूचित जाति से संबंधित ईटीटी अध्यापकों का हेड टीचरों, सेंटर हेड टीचर में बनता बैकलाग पंजाब सरकार के नियमों अनुसार एक लिस्ट बनाकर एक नवंबर को जिला शिक्षा अधिकारी को भेज दी जाएगी। जिला भलाई अफसर द्वारा जारी की गई लिस्ट अनुसार पहले बैकलाग पूरा किया जाएगा तथा फिर ईटीटी अध्यापकों की पदोन्नति की जाएंगी। इस मौके पर एससीबीसी अध्यापक यूनियन के हरविदर सिंह, जिलाध्यक्ष वीर सिंह, जिला महासचिव हैप्पी सिंह, शमशेर सिंह, मास्टर केडर यूनियन के महासचिव बलजिदर सिंह धालीवाल , जिला महासचिव जसवीर सिंह, डीटीएफ के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय पाल शर्मा, सीनियर उपाध्यक्ष सुखपाल सिंह , बीएड फ्रंट के प्रदेश चेयरमैन परगटजीत सिंह किशनपुरा, एलिमेंट्री टीचर यूनियन के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा, गवनमेंट टीचर यूनियन के कुलदीप सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी