अजीतवाल कालेज में हुनर शिक्षा मुकाबले कल से : डा. सचदेवा

। लाला लाजपत राय मेमोरियल पालिटेक्निक कालेज अजीतवाल के डायरेक्टर डा. चमन लाल सचदेवा ने बताया कि कालेज में चार अगस्त से हुनर शिक्षा मुकाबले करवाए जा रहे है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 04:15 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 04:17 PM (IST)
अजीतवाल कालेज में हुनर शिक्षा 
मुकाबले कल से : डा. सचदेवा
अजीतवाल कालेज में हुनर शिक्षा मुकाबले कल से : डा. सचदेवा

संवाद सहयोगी,मोगा

लाला लाजपत राय मेमोरियल पालिटेक्निक कालेज अजीतवाल के डायरेक्टर डा. चमन लाल सचदेवा ने बताया कि कालेज में चार अगस्त से हुनर शिक्षा मुकाबले करवाए जा रहे हैं, ताकि विद्यार्थी अपने-अपने हुनर का बेहतर प्रयोग कर सकें।

प्रधानमंत्री हुनर विकास योजना के तहत पहले भी ऐसे स्किल मुकाबले करवाए जा चुके हैं तथा विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा की सुविधा, कुशल विकास योजना के तहत सिखलाई देकर उनको काम के माहिर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के मुकाबले विद्यार्थी को अपनी प्रतिभा बताने के लिए प्लेटफार्म उपलब्ध करवाते हैं। इससे स्वरोजगार की संभावना बढ़ेगी तथा इंडस्ट्री में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होगा।

chat bot
आपका साथी