नौ लोगों के ब्लड सैंपल लिए, शुगर की जांच की
। गीता भवन चौक में शुगर चेतना सोसायटी की ओर से तीन महीने का एचबीए1 सी ब्लड व शूगर चेकअप कैंप लगाया गया।
संवाद सहयोगी,मोगा
गीता भवन चौक में शुगर चेतना सोसायटी की ओर से तीन महीने का एचबीए1 सी ब्लड व शूगर चेकअप कैंप लगाया गया।
कैंप में लाल पैथ लैब के नितीश धमीजा ने नौ लोगों के ब्लड सैंपल लिए। सरपरस्त राजेंद्र छाबड़ा, प्रधान प्रदीप मंगला ने बताया कि संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा के कार्य करना है। इसके तहत हर रविवार को कैंप का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि बाजार में यह टेस्ट 400 रुपये में होता है। जो सोसायटी की ओर से जरूरतमंद लोगों की सहायता हेतु मुफ्त करवाया जाता है। जिनके आज ब्लड सैंपल लिए गए हैं उनको सप्ताह बाद रिपोर्ट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि सोसायटी लंबे समय से शुगर का फ्री चेकअप कैंप लगा रही है। अब तक 18 कैंप लगाए जा चुके है। रविवार को 19वां कैंप लगाया गया है। जिस भी व्यक्ति ने यह टेस्ट करवाना है, वह संस्था के किसी भी सदस्य से संपर्क कर सकता है। इस अवसर पर राजेंद्र छाबड़ा, प्रदीप मंगला, परवीन गर्ग, गौरव जैन, अनिल धवन, एपलजीत, बलबीर सिंह ग्रोवर, राजेश गाबा, राकेश बांसल, कपिल मंगला, करण छाबड़ा आदि मौजूद थे। नए गेट से बदली सरकारी प्राइमरी स्कूल की तस्वीर सरकारी प्राइमरी स्कूल बुघीपुरा में स्कूल की इमारत को खूबसूरत रूप देने के लिए बनाए गए नए गेट का शुभारंभ संत सुखदीप सिंह ने किया।
इस दौरान संत सुखदीप सिंह ने कहा कि वह स्कूल की नुहार बदलने के लिए पिछले लंबे समय से प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने पहले भी स्कूल के कमरों को स्मार्ट बनाने के लिए अपना योगदान दिया था। इसके अलावा स्कूल में एलईडी कंटेंट फर्श व वाल वर्क जैसे कार्यों में भी संत गुरप्रीत सिंह का योगदान रहा। संत गुरप्रीत का स्कूल पहुंचने पर टीचर जतिदर कौर, मंजीत सिंह सहायक स्कूल कोआर्डिनेटर, सुखदीप सिंह, सतविदर कौर और किरणदीप कौर ने स्वागत किया। उन्होंने स्कूल की गतिविधियों व विद्यार्थियों की प्राप्तियों से उन्हें अवगत करवाया। इस अवसर पर संत सुखदीप सिंह ने स्कूल को पहले की तरह ही भविष्य में सहयोग देने का भरोसा दिलाया और स्कूल स्टाफ की कार्यशैली पर संतुष्टि जताई।