चुनाव जीतने पर प्रवीन रानी का लोगों ने किया स्वागत

। नगर पंचायत चुनाव में कस्बा निहाल सिंह वाला से जीत दर्ज करने पर कांग्रेस पार्षद प्रवीन रानी मित्तल पत्नी रूप लाल मित्तल को वार्ड वासियों ने सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Feb 2021 10:01 PM (IST) Updated:Sat, 20 Feb 2021 10:01 PM (IST)
चुनाव जीतने पर प्रवीन रानी का लोगों ने किया स्वागत
चुनाव जीतने पर प्रवीन रानी का लोगों ने किया स्वागत

संवाद सहयोगी,मोगा

नगर पंचायत चुनाव में कस्बा निहाल सिंह वाला से जीत दर्ज करने पर कांग्रेस पार्षद प्रवीन रानी मित्तल पत्नी रूप लाल मित्तल को वार्ड वासियों ने सम्मानित किया।

प्रवीन रानी शनिवार को चुनाव में जीतने के उपरांत वार्ड के अंतर्गत आती ग्रीन सिटी पहुंचीं थीं। वहां लोगों और उनके समर्थकों ने स्वागत करते हुए उन्हें फूलों के हार पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष रूप लाल मित्तल, ठेकेदार हरबंस सिंह मद्देके, ठेकेदार बलवीर सिंह, जेठू राम गोयल, चेतन गर्ग, दविदर मितल, रजिदर मित्तल पप्पू, सुनील कुमार बब्बू, अश्वनी, चेतन गर्ग, मोहन लाल गर्ग आदि

उपस्थित थे।

सभी शिक्षक आज बरनाला की महारैली में शामिल हो : डीटीएफ डेमोक्रेटिक टीचर फ्रंट (डीटीएफ) पंजाब जिला इकाई मोगा के अध्यक्ष अमनदीप मटवानी व सचिव जगवीरन कौर ने समूह अध्यापक वर्ग को 21 फरवरी को बरनाला दानामंडी में हो रही किसान-मजदूर एकता महारैली में शमिल होने की अपील की।

उन्होंने कहा कि इस महारैली में किसान और मजदूरों की एकता दिखाई देगी। जिला उपाध्यक्ष सुखपालजीत मोगा व सहायक सचिव सुखविदर घोलिया ने कहा कि इन नीतियों के शिक्षा क्षेत्र में लागू होने की बदौलत ही नई शिक्षा नीति के हमले में अध्यापकों की आसामियां खत्म की जा रही हैं, वेतन व पेंशन में कटौती की जा रही है। स्कूलों का निजीकरण किया जा रहा है। अध्यापकों के पूरे स्केल व सरकारी भर्ती बंद की जा रही है। आनलाइन शिक्षा नीति के तहत अध्यापक रहित शिक्षा ढांचे का निर्माण किया जा रहा है। इस कारण कृषि कानूनों के खिलाफ लड़ाई मजदूरों, किसानों व अध्यापकों समेत हर वर्ग की संयुक्त लड़ाई बनती है। उन्होंने सभी को 21 फरवरी की बरनाला रैली में पहुंचने की अपील की। इस मौके पर जिला कार्यकारी सचिव गुरमीत, जिला कमेटी सदस्य मधु बाला, अमनदीप माछीके, अमरदीप बुट्टर, स्वर्णदास, जगदेव मैहना, दीपक मित्तल, प्रेम सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी