आरकेएस स्कूल के बच्चों ने गोधाम में मनाई पिकनिक

। आरकेएस सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में यूकेजी के विद्यार्थियों को पिकनिक के लिए कृष्णा गोधाम में कोआर्डिनेटर अध्यापिका मिनी के मार्गदर्शन में ले जाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 04:24 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 04:39 PM (IST)
आरकेएस  स्कूल के बच्चों ने गोधाम  में मनाई पिकनिक
आरकेएस स्कूल के बच्चों ने गोधाम में मनाई पिकनिक

संस,मोगा : आरकेएस सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में यूकेजी के विद्यार्थियों को पिकनिक के लिए कृष्णा गोधाम में कोआर्डिनेटर अध्यापिका मिनी के मार्गदर्शन में ले जाया गया। वहां पर बच्चों ने झूले लिए, भजन सुनाए तथा नृत्य किया। बच्चों ने बहुत ही आनंद लिया। उन्होंने गायों को चारा भी डाला।

गोधाम के प्रबंधकों ने बच्चों को चाकलेट भी दिए। अध्यापिकाओं ने बच्चों को बताया कि गाय एक उपयोगी पशु है। भारत में गाय का बहुत महत्व है गाय को पवित्र माना जाता है और इसकी पूजा की जाती है। हमारे धर्म में गाय को मां का दर्जा दिया गया है। आज भी अधिकतर गांवों में गाय के गोबर को अच्छा उर्वरक माना जाता है जिसे किसान अपने खेतों पर अच्छी फसल के लिए उपयोग करते हैं।

chat bot
आपका साथी