देव समाज पब्लिक स्कूल में बच्चों ने आनलाइन मातृ दिवस मनाया

। देव समाज पब्लिक हाई स्कूल में बच्चों ने आनलाइन मातृ दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 11:00 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 11:00 PM (IST)
देव समाज पब्लिक स्कूल में बच्चों ने आनलाइन मातृ दिवस मनाया
देव समाज पब्लिक स्कूल में बच्चों ने आनलाइन मातृ दिवस मनाया

संवाद सहयोगी, मोगा

देव समाज पब्लिक हाई स्कूल में बच्चों ने आनलाइन मातृ दिवस मनाया। बच्चों ने घर पर मातृ दिवस को समर्पित अलग अलग किस्म के चार्ट बनाए। कई बच्चों ने पौधे लगाए। मां के उपकारों को याद करते आडियो स्पीच रिकॉर्ड कर स्कूल को भेजी। जिसे प्रिसिपल व स्टाफ ने ऑनलाइन सुनकर बच्चो का मनोबल बढ़ाया। स्कूल प्रिसिपल नैंसी बांसल, मैनेजर दीपइंदर संधू ने बच्चो को इस दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बच्चों को समझाया कि वह घर पर रहे सुरक्षित रहे। घर पर अपने स्कूल का काम करे अपनी माता के साथ छोटे छोटे कार्यो में मदद करे। बड़ों का आदर करें। तकनीक दिवस पर बच्चों ने तैयार किए पोस्टर गांव कोरे वाला स्थित सेक्रेड हाइम कान्वेंट स्कूल में अंतराष्ट्रीय तकनीकी दिवस मनाया गया। इस दौरान बच्चों के लिए आनलाइन गतिविधि का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने पोस्टर तैयार किए।

कुलदीप सिंह और संजीव गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 मई का दिन देशवासियों के लिए बेहद खास है। यह दिन हर साल तकनीकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। ये दिवस मनाने की शुरुआत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा की गई थी। देश के विकास में वैज्ञानिकों का योगदान भुलाया ना जाए, इसीलिए उन्होंने नेशनल टेक्नोलोजी डे मनाने का एलान किया था। विज्ञान हमारे जीवन में बहुत महत्व है। तकनीक ने हमारे जीवन को आसान बना दिया है। पहले जो काम करने में पांच-पांच दिन लग जाते थे, आज तकनीक की मदद से पांच सेकंड में हर काम को किया जा सकता है। इसके बहुत से फायदे हैं, पर अगर हम टेक्नोलाजी के स्त्रोत का सही ढंग से प्रयोग में लाए तो एक तरफ टेक्नोलॉजी के स्त्रोत हमारे लिए वरदान साबित हुए हैं और दूसरी और यह एक अभिशाप है। आजकल कुछ लोग टेक्नोलॉजी का गलत ढंग से प्रयोग करके अपनी और दूसरों की जिदगी को हानि पहुंचा रहे हैं जो कि सही नहीं है, विज्ञान ने हमें बहुत से उपहार दिए हैं और हमें उन उपहारों का उचित ढंग से प्रयोग करना चाहिए ताकि हम अपने देश को उन्नति की ओर ले चलें और विज्ञानियों का धन्यवाद कर सकें।

chat bot
आपका साथी