बैटल आफ स्किल 2021 प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

। आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से बैटल आफ स्किल 2021 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) पुष्पराज के दिशा-निर्देशों पर करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 05 Aug 2021 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 05 Aug 2021 04:26 PM (IST)
बैटल आफ स्किल 2021 प्रतियोगिता में 
10 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
बैटल आफ स्किल 2021 प्रतियोगिता में 10 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में पंजाब सरकार द्वारा विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से बैटल आफ स्किल 2021 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) पुष्पराज के दिशा-निर्देशों पर करवाई गई। संस्था के डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता ने बताया कि ये प्रतियोगिता कोआर्डिनेटर फार्मडी के हेड डा. अमित शर्मा व हेमराज की अगुआई में हुई। इसमें 10

प्रतिभागी इंदु पासी, राम कुमार, स्वास्ती अरोड़ा, पल्लवी संधल, लवदीप

सिंह, राजविदर कौर, पलविदर कौर, प्रभजीत कौर, दर्शन सिंह तथा सुखमनप्रीत

ने हिस्सा लिया। विद्यार्थियों द्वारा पेशेंट काउंसलिंग, लिखित परीक्षा व पोस्टर मुकाबले में भाग लेकर अपनी

प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया गया। इस मुकाबले में प्रतिभागी इंदु पासी, राम कुमार व दर्शन सिंह ने परचम लहराते हुए अपनी धाक जमाई। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले विद्यार्थी नेशनल लेवल के मुकाबले में भाग लेंगे। राष्ट्रीय स्तरीय मुकाबले चीन के शहर शंघाई में होंगे। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग एवं समूह स्टाफ ने कोआर्डिनेटर डा. अमित शर्मा व प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई दी।

chat bot
आपका साथी