प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर बने दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी

। गांधी रोड पर हुए सड़क हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेशों पर गांधी रोड रेलवे रोड चैंबर रोड प्रताप रोड सहित शहर के कई इलाकों में स्पीड ब्रेकर लगवाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 19 Feb 2021 10:28 PM (IST) Updated:Fri, 19 Feb 2021 10:28 PM (IST)
प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर बने दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी
प्लास्टिक के स्पीड ब्रेकर बने दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी

राज कुमार राजू,मोगा

गांधी रोड पर हुए सड़क हादसों को देखते हुए जिला प्रशासन के आदेशों पर गांधी रोड, रेलवे रोड, चैंबर रोड, प्रताप रोड सहित शहर के कई इलाकों में स्पीड ब्रेकर लगवाए गए हैं। कई जगह सिगल व कुछ स्थानों पर थोड़े ही फासले पर डबल स्पीड ब्रेकर लगा दिए गए हैं जो दोपहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रहे हैं। गली-मोहल्लों में सड़कों पर लगाए जाएं स्पीड ब्रेकर मनीष मैनराय कहते हैं कि शहर के विभिन्न इलाकों की गलियों में दोपहिया वाहन चालक तेज रफ्तार में वाहन दौड़ाते हैं। आए दिन कोई न कोई बच्चा हादसे का शिकार हो जाता है। अगर जिला प्रशासन स्पीड पर ब्रेक लगाना चाहता है तो वह गली-मोहल्ले की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर लगाकर लोगों को राहत प्रदान करे। लोगों को हो रही है डिस्क की प्राब्लम

मोगा केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी राजीव गर्ग ने बताया कि भले ही जिला पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में ट्रैफिक की रफ्तार पर लगाम लगाने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाए गए हैं। लेकिन ये दोपहिया वाहन चालकों के लिए बड़ी समस्या बन रहे हैं। दोपहिया वाहनों पर सवार लोगों की इन स्पीड ब्रेकरों के कारण डिस्क की प्राब्लम पेश आ रही है। ब्रेकर इतने गलत ढंग से लगाए गए हैं कि दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति हादसे का शिकार भी हो सकते हैं। कई जगह पर टूटे, सड़क को भी पहुंचा रहे नुकसान

समाज सेवी मोनू वाहिद कहते हैं कि रोड सेफ्टी के लिए शहर की मुख्य सड़कों ही नहीं, बल्कि मोहल्लों की सड़कों पर स्पीड ब्रेकर बनाना अति जरूरी है। स्पीड ब्रेकर ऐसे डिजाइन के बनाए जाने चाहिए, जिससे इसका उद्देश्य भी पूरा करे व दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी भी न हो। उन्होंने कहा कि मौजूदा रेडीमेड रंगदार (पीले काले) स्पीड ब्रेकर लोगों के लिए सिरदर्दी बन गए हैं। लगाए गए स्पीड ब्रेकर कई स्थानों पर टूटने के साथ सड़क के किनारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। नगर कमिश्नर को मौके का जायजा लेना चाहिए प्रितपाल सिंह गिल ने कहा कि नगर निगम कमिश्नर व संबंधित अधिकारी खुद दोपहिया वाहन पर एक-दो चक्कर लगाकर इन स्पीड ब्रेकरों से पेश आनी वाली समस्या के बारे में जान सकते हैं। ये स्पीड ब्रेकर बुजुर्ग व दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन रहे हैं। नगर निगम व जिला प्रशासन इन असुविधाजनक स्पीड ब्रेकरों हटाए या उनकी जगह तारकोल आदि सामग्री के स्पीड ब्रेकर लगाए।

chat bot
आपका साथी