सौ जरूरतमंद मरीजों को वितरित किए चश्मे व दवाइयां

सूद चैरिटी फाउंडेशन समाज की सेवा के देखे सपने जिसमें जरूरतमंदों को आंखों की रौशनी प्रदान करना होनहार बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने के अवसर देना आदि को साकार करने के लिए पूरे भारत अंदर अग्रणी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:11 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:11 PM (IST)
सौ जरूरतमंद मरीजों को वितरित किए चश्मे व दवाइयां
सौ जरूरतमंद मरीजों को वितरित किए चश्मे व दवाइयां

संवाद सहयोगी, मोगा : सूद चैरिटी फाउंडेशन समाज की सेवा के देखे सपने जिसमें जरूरतमंदों को आंखों की रौशनी प्रदान करना, होनहार बच्चों को उच्च शिक्षा हासिल करने के अवसर देना आदि को साकार करने के लिए पूरे भारत अंदर अग्रणी है। मालविका सूद भी अपने शहर के साथ-साथ पंजाब भर में इस नेक कार्य के लिए दिन रात एक कर रही है। इसी के तहत मालविका सूद द्वारा गत दिवस जिले के गांव झंडेवाला में लगाए आंखों के निश्शुल्क चेकअप कैंप के दौरान सर्जरी के लिए चुने गए 45 के करीब मरीजों को आपरेशन के लिए शंकर आई अस्पताल के लिए भेजा गया। सबसे पहले समूह मरीजों के साथ गांव झंडेवाला के गुरुद्वारा भाई काहन सिंह में एकत्रित होकर वाहेगुरु के चरणों में अरदास की गई और सबके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की गई। इसके उपरांत मालविका सूद सच्चर ने बस को हरी झंडी देकर अस्पताल के लिए रवाना किया। यहीं नहीं कैंप के दौरान जिन मरीजों को डाक्टरों द्वारा चश्मे व दवाई लिखी गई, उन्हें टीम के सहयोग से मिलकर चश्मे व दवाई वितरित की गई। इस दौरान मालविका सूद ने कहा कि सूद चैरिटी फाउंडेशन जो कहती है वह करती है और यह नेक कार्य आप सभी के सहयोग से जारी रखे जाएंगे। उन्होंने कहा कि फाउंडेशन द्वारा पिछले कई महीनों से शुरू की राशन वितरण मुहिम जहां जारी है वहीं जल्द ही दूसरे गांवों में भी दौरा करके निश्शुल्क आंखों के शिविर लगाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने इस शिविर को सफल बनाने के लिए सीटी यूनिवर्सिटी और शंकरा आई अस्पताल की टीमों के साथ-साथ समूह गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गांव झंडेवाला तथा गांव निवासियों का आभार जताया। इस अवसर पर अरुणा, डाक्टर सर्बजीत कौर बराड़, आर्यन राय, बलराज सिंह, गगनदीप मित्तल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी