सप्ताह में तीन दिन लगेंगे विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप

पंजाब सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से जिला में कोरोना की सैंपलिंग और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:46 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:46 PM (IST)
सप्ताह में तीन दिन लगेंगे विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप
सप्ताह में तीन दिन लगेंगे विशेष कोरोना टीकाकरण कैंप

संवाद सहयोगी, मोगा : पंजाब सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से जिला में कोरोना की सैंपलिंग और वैक्सीनेशन की प्रक्रिया लगातार जारी है। सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा ने बताया कि चाहे कोरोना का प्रभाव कम हो गया है, परंतु फिर भी सेहत विभाग की तरफ से लगातार सैंपलिग और वैक्सीनेशन की जा रही है। यह तब तक जारी रहेगी, जब तक हर एक योग्य व्यक्ति दोनों डोज के साथ कवर नहीं हो जाता।

उन्होंने बताया कि पहले की तरह वैक्सीनेशन कैंप जारी रहेंगे। परंतु अब पंजाब सरकार के निर्देशों के तहत हर मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को मुफ्त कोरोना टीकाकरण के विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे। इन कैंपों में भाग लेने के लिए किसी भी आगामी रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। टीकाकरण पहले आओ-पहले लगवाओ के आधार पर किया जाएगा। हर सोमवार को दूसरी डोज वाले व्यक्तियों को टीकाकरण केन्द्रों में पहल दी जाएगी। उन्होंने जिला निवासियों से अपील की कि मास्क लगाना, आपसी दूरी बनाकर रखना, हाथों को सा़फ रखना, सैनिटाइजेशन, मुंह व नाक अच्छी तरह से कवर करना व अन्य सावधानियों के साथ हम कोरोना से बचे रह सकते हैं।

chat bot
आपका साथी