ईपीईकेडब्ल्यूएस ने लिया गाय की सेवा का प्रण

मोगा श्री महेश गोधाम गोशाला बुक्कन वाला रोड द्वारा बेसहारा गोधन की सहायता के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत एक पहल एक कदम वेलफेयर सोसायटी (ईपीईकेडब्ल्यूएस) ने एक गोमाता को विधिपूर्वक अपनाकर उसकी सेवा का प्रण लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 02:52 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 02:52 PM (IST)
ईपीईकेडब्ल्यूएस ने लिया गाय की सेवा का प्रण
ईपीईकेडब्ल्यूएस ने लिया गाय की सेवा का प्रण

संवाद सहयोगी, मोगा

श्री महेश गोधाम गोशाला बुक्कन वाला रोड द्वारा बेसहारा गोधन की सहायता के लिए शुरू की गई मुहिम के तहत एक पहल एक कदम वेलफेयर सोसायटी (ईपीईकेडब्ल्यूएस) ने एक गोमाता को विधिपूर्वक अपनाकर उसकी सेवा का प्रण लिया। सोसायटी के अध्यक्ष मंगत राय गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अंकुर गोयल, अजय गर्ग व रोहिताश उप्पल द्वारा अपनाई गई गोमाता का नाम सीता माता रखा गया। इस दौरान गाय को तिलक व पुष्प अर्पित करके उसे चारा भी खिलाया। इस बारे में गोशाला के मुख्य सेवादार मनोज अरोड़ा ने बताया कि कोई भी दानी सज्जन यहां पर आकर गोमाता को अपना सकता है। इसके तहत गोमाता को अपनाने वाले से चारे व देखभाल के लिए 50 रुपये रोजाना के हिसाब से महीने के 1500 रुपये लिए जाते हैं। इस अवसर पर मनोज अरोड़ा, श्रीम शर्मा, कुणाल शर्मा, अंकुर गोयल, मंगत राय गोयल, अजय गर्ग व रोहिताश उप्पल उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी