सोशल वेलफेयर क्लब ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

सिविल हास्पिटल की सेहत विभाग की टीम द्वारा 120 लोगो को वैक्सीन की पहली डो•ा लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 27 Jun 2021 10:14 PM (IST) Updated:Sun, 27 Jun 2021 10:14 PM (IST)
सोशल वेलफेयर क्लब ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप
सोशल वेलफेयर क्लब ने लगाया वैक्सीनेशन कैंप

संवाद सहयोगी, मोगा : कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है और एक बार फिर से हालात बिगड़ रहे है। इस महामारी को जड़ से ़खत्म करने के सरकार के मिशन को प्राप्त करने के उद्देश्य से सोशल वेलफेयर क्लब द्वारा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर ठाकुर द्वारा में वैक्सिनेशन का कैंप आयोजन किया गया। जिसमें सिविल हास्पिटल की सेहत विभाग की टीम द्वारा 120 लोगो को वैक्सीन की पहली डो•ा लगाई। जिला टीकाकरण अधिकारी अशोक सिगला व क्लब के प्रधान ओपी कुमार ने लोगों को इस वैक्सीन के असर बारे जानकारी दी और उनके मन में फैली डर की भावना को दूर किया गया। ओ पी कुमार ने कहा कि आगे भी संस्था प्रशासन का इसी तरह ही सहयोग करती रहेगी। पूर्व पार्षद प्रेम चक्कीवाला ने सभी को वैक्सीन लगवाने को प्रेरित किया। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे लोगों को अपने घर के नजदीक टीकाकरण करवाने में आसानी होगी। इस अवसर पर झलमन दास, ओ पी कुमार, रंजीत सूद, सुभाष सूद, अभिनव गोयल, कमलजीत, प्यारा सिंह, ओ पी राय, स्वर्णजीत अरोड़ा, गुरदेव सिंह, पवन कुमार, राजिदर विक्की, राजेंद्र सचदेवा के अलावा अन्य हाजिर थे। वार्ड 37 में लगाया गया वैक्सीनेशन कैंप

वार्ड नंबर-37 के तहत आर्य माडल स्कूल 2 न्यू टाउन मोगा में आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब एवं वार्ड नंबर-37 की पार्षद डा. रीमा सूद तथा डा. नवीन सूद की अगुवाई में चौथा वैक्सीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैंप में मुख्य अतिथि विधायक डा. हरजोत कमल, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीणकुमार शर्मा, एडवोकेट बोधराज मजीठिया उपस्थित हुए। विधायक डा. हरजोत कमल ने हाजिर लोगों का हौंसला बढ़ाते हुए कहा कि वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। हम सभी को वैकसीन लगवानी चाहिए। डा. नवीन सूद ने आर्य प्रतिनिधि सभा पंजाब के अध्यक्ष सुदर्शन शर्मा व आर्य प्रतिनिधि सभा का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि कैंप में 18 वर्ष से ऊपर वाले लड़के-लड़कियों द्वारा उत्साह से वैक्सीन करवाई गई। उन्होंने कहा कि कैंप में कई लोगों के दूसरी डोज लगाई गई। इस मौके पर नरेन्द्र सूद, अमित बेरी, टी.एन.मित्तल, डा. जतिदर खुल्लर, गीता आर्य, इन्द्रपाल सूद, विजय मदान, राजीव गुलाटी, अनु गुलाटी, विनेश गोयल, पुनीत, राख आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी