आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में स्किल साइंस प्रोग्राम का शुभारंभ

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में मंगलवार को स्किल साइंस प्रोग्राम का शुभारंभ मंगलवार को किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Sep 2021 03:09 PM (IST) Updated:Tue, 21 Sep 2021 03:09 PM (IST)
आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में 
स्किल साइंस प्रोग्राम का शुभारंभ
आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में स्किल साइंस प्रोग्राम का शुभारंभ

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में मंगलवार को स्किल साइंस प्रोग्राम का शुभारंभ मंगलवार को बतौर मुख्य मेहमान पंजाब स्टेट कौंसिल साइंस एंड टेक्नोलाजी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डा. जतिदर कौर अरोड़ा , विशिष्ट अतिथि डा. दीपइन्द्र कौर बख्शी और डा. अलिकेश, संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता और वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने दीप प्रज्वलित करके किया।

इस दौरान पूरे राज्य से स्टूडेंट्स ट्रेनिग प्रोग्रम के लिए कौंसिल ने आइएसएफ कालेज को नोडल सेंटर नियुक्त किया एवं इसका चेयरमैन डा.जीडी गुप्ता को बनाया गया। कोआर्डिनेटर डा. विवेक असाठी ने कहा कि पूरे देश से 1420 आवेदन प्राप्त हुए। टेस्ट के उपरांत 850 विद्यार्थी क्वालीफाइ हुए, जिन्हें तकनीकी कालेजों में बांटा गया है। 100 छात्र आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी में रजिस्टर्ड हुए, जिन्हें विभिन्न पांच कोर्सों क्वालिटी कंट्रोल केमिस्ट, वैलीडेशन सुपरवाइजर, स्टैबिलिटी स्टडीज, मेडिकल साइंसेज से दक्षता प्रदान की जाएगी। इन कोर्सों के लिए एलएसएसएसडीसी द्वारा ट्रेनिग प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्वालिटी कंट्रोल केमिस्ट में डा.पूजा चावला, डा. विक्रमदीप मोंगा, वैलीडेशन सुपरवाइजर में डा. अलोक शर्मा, डा. विनीत राय, क्यूए इंक्यूवैलीडेशन में डा. विवेक असाठी एवं डा.संत कुमार वर्मा, स्टैबिलिटी स्पैशलिटी में डा. सुनील गुप्ता एवं डा. प्रतीक चौहान, मेडिकल राइटिग में डा. शमशेर सिंह एवं डा. सिद्धार्थ मेहन विद्यार्थियों को तीन महीने तक थ्योरी व प्रैक्टिकल कक्षाओं द्वारा शिक्षा प्रदान करेंगे।

मुख्यतिथि डा. जतिदर अरोड़ा ने इस प्रोग्राम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यह कोर्स छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए सहायक होंगे। कोर्स के दौरान विद्यार्थियों को पांच हजार रुपये स्कालरशिप प्रति माह तीन महीने के लिए प्रदान की जाएगी। विशिष्ट अतिथि डा. दीपेन्द्र कौर बख्शी ने आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी द्वारा इस प्रोग्राम को भव्य ढंग से संपन्न करने के लिए डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी