नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, छह गिरफ्तार

। जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए हेरोइन प्रतिबंधित गोलियों चूरापोस्त और अवैध शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 04:10 PM (IST)
नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, छह गिरफ्तार
नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, छह गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए हेरोइन, प्रतिबंधित गोलियों, चूरापोस्त और अवैध शराब के साथ छह लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

थाना कोट ईसेखां में शिकायत दर्ज करवाते हुए सीआइए स्टाफ मोगा में तैनात सहायक थानेदार वरिदर कुमार ने बताया कि वह पुलिस टीम के साथ गांव नसीरपुर जानिया में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान सूचना के आधार पर 20 ग्राम हेरोइन के साथ जसवीर सिंह निवासी गली नंबर आठ कोटईसे खां को गिरफ्तार किया। इसी तरह, थाना समालसर में तैनात सहायक थानेदार गुरबख्श सिंह ने बताया कि कस्बे स्मालसर में गश्त करते हुए मोटरसाइकिल (पीबी33डी-3651) पर सवार बलदेव सिंह निवासी रामू वाला नवां तथा गुरप्रीत सिंह उर्फ पिका निवासी बाघापुराना को शक के आधार पर रोक तलाशी ली तो उससे 1100 प्रतिबंधित गोलियां बरामद हुईं। आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया।

उधर, थाना धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार मनजीत ने बताया कि उन्होंने किशनपुरा कलां में गश्त करते हुए 300 प्रतिबंधित गोलियों सहित गुरजीत सिंह उर्फ शाह निवासी किशनपुरा कलां को काबू किया। इसी तरह, थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार कुलदीप राज ने बताया कि उन्होंने गांव मधोके में गश्त करते हुए नौ बोतल अवैध शराब के साथ बूटा सिंह निवासी मधोके को गिरफ्तार किया। थाना धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार बलजिदर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव में रेडवां में गश्त करने के दौरान 10 किलो लाहन बरामद करते हुए जोगिदर सिंह निवासी रेडवां को गिरफ्तार किया।

chat bot
आपका साथी