नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, महिला सहित छह गिरफ्तार

। जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 15 Sep 2021 09:50 PM (IST) Updated:Wed, 15 Sep 2021 09:50 PM (IST)
नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, 
महिला सहित छह गिरफ्तार
नशा तस्करों पर कसा शिकंजा, महिला सहित छह गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला पुलिस ने नशा तस्करों पर शिकंजा कसते हुए महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

थाना मैहना में शिकायत दर्ज करवाते हुए सीआइए स्टाफ बाघापुराना में तैनात हवलदार कुलदीप सिंह ने बताया कि वह मंगलवार को बुगीपुरा चौक के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार राकेश निवासी इंडस्ट्री एरिया ईएसआइ क्वार्टर फगवाड़ा जिला कपूरथला व शेखर उर्फ राजू निवासी 228 ब्रह्म नगर जालंधर को 100 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया गया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

उधर, थाना कोटईसेखां में शिकायत दर्ज करवाते हुए सीआइए स्टाफ

मोगा में तैनात सहायक थानेदार परमजीत सिंह ने गांव गहलीवाला के पास गश्त के दौरान उन्होंने जसविदर कौर निवासी दोलेवाला को गिरफ्तार करते हुए उससे 300 ग्राम हेरोइन बरामद की। पूछताछ में आरोपित महिला ने बताया कि वे हेरोइन राजविदर कौर निवासी दरगाही रोड दोलेवाला से लेकर आई है। पुलिस ने जसविदर कौर उर्फ रानी निवासी दौलेवाला समेत राजविदर कौर उर्फ रज्जी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

इसी तरह थाना धर्मकोट में तैनात

सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने गांव नूरपुर हकीमा में सवा आठ बोतल अवैध शराब समेत महेंद्र सिंह निवास ढोलेवाला को गिरफ्तार किया। थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार जतिदर कुमार ने बताया कि उन्होंने गांव रौंता में गश्त के दौरान खेत में मोटर वाले कमरे में छापेमारी कर 100 लीटर लाहन के साथ गुरचरण सिंह निवासी रौंता को गिरफ्तार किया। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी