विभिन्न मामलों में नशीले पदार्थों के छह गिरफ्तार

जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफतार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:22 PM (IST)
विभिन्न मामलों में नशीले पदार्थों के छह गिरफ्तार
विभिन्न मामलों में नशीले पदार्थों के छह गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मोगा : जिला पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर नशीले पदार्थ बेचने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है, थाना फतेहगढ़ पंजतूर के एएसआइ दिलबाग सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव ललिहांदी में गश्त के दौरान क्रेटा कार नंबर पीबी 10 जीके 6379 में सवार गुरुराजन सिंह निवासी मूंडीजमाल की तलाशी लेने पर छह ग्राम हेरोइन बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी तरह थाना बधनी कलां में के एएसआइ दिलबाग सिंह ने बताया कि हरदीप सिंह उर्फ सूरज निवासी रौंता को चोरी के मामले में प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए थाने लाया गया था, जिसने एक ईटोस कार नंबर पीबी 01- ए 6381 बरामद करवाई कार की तलाशी लेने के उपरांत कार से पांच किलो पोस्त बरामद हुआ है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। थाना सिटी साउथ के एएसआइ अशोक कुमार ने गांव चड़िक में गश्त के दौरन एक घर पर छापामारी कर 25 लीटर लाहन बरामद कर केस दर्ज कर लिया है। दस मामले में गुरमेल सिंह उर्फ गोली निवासी मंडीरा वाली बस्ती चड़िक को गिरफ्तार किया है। थाना धर्मकोट में तैनात एएसआइ मनजीत सिंह ने गांव गट्टी जट्टा में गश्त के दौरान 70 बोतल शराब समेत कुलविदर सिंह निवासी तलवंडी मल्लीयां हाल आबाद किशनपुरा कलां को गिरफ्तार किया है, थाना मैहना में तैनात सहायक थानेदार नायब सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव गुगीपुरा में गश्त के दौरान 12 बोतल अवैध शराब समेत दिलबाग सिंह उर्फ बग्गा निवासी बुगीपुरा को गिरफ्तार किया है। थाना कोट इसे खां में तैनात सहायक थानेदार मेजर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव दौलेवाला में गश्त करते हुए 35 बोतल अवैध शराब समेत जोगा सिंह निवासी दौलेवाला को गिरफ्तार किया है, पुलिस अधिकारियों ने बताया कि काबू किए गए लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज लिया है।

chat bot
आपका साथी