सीता स्वयंवर कला केंद्र ने शहीदी पार्क में किया रामलीला का मंचन

। सीता स्वयंवर कला केंद्र की ओर से रविवार की रात शहीदी पार्क में रामलीला का मंचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 04:45 PM (IST)
सीता स्वयंवर कला केंद्र ने शहीदी पार्क 
में किया रामलीला का मंचन
सीता स्वयंवर कला केंद्र ने शहीदी पार्क में किया रामलीला का मंचन

संवाद सहयोगी, मोगा

सीता स्वयंवर कला केंद्र की ओर से रविवार की रात शहीदी पार्क में रामलीला का मंचन किया गया। दूसरी नाइट में दरबार का उद्घाटन एडवोकेट आशीष ग्रोवर व एडवोकेट अजीत वर्मा ने किया।

ध्वजारोहण संजीव अग्रवाल और रोहित अग्रवाल ने किया जबकि स्टेज का उद्घाटन राइस ब्रान डीलर्स एसोसिएशन के सीनियर वाइस चेयरमैन सुबोध जिदल ने किया। दूसरी नाइट में श्रीराम जन्म का दृश्य पेश किया गया, वहीं श्री राम की बाल रूप की लीलाओं का मंचन किया गया। रामलीला में सोनू शर्मा ने ताड़का का पात्र पेश किया, दर्शक गदगद हो उठे। ताड़का व श्री राम के बीच हुए युद्ध दौरान श्री राम की भूमिका में गगन द्वारा तीर चलाकर वध करना आदि दृश्य पेश किए गए। रामलीला में दशानन द्वारा काल को बंदी बनाकर लाना आदि दृश्यों ने दर्शको का मनोरंजन किया।

समागम दौरान प्रभु राम की गाथाओं पर आधारित प्रश्न मंच का आयोजन किया गया। सही जवाब देने वालों को सम्मानित किया। तीन अक्टूबर तक चलने वाली श्री रामलीला रोजाना रात नौ बजे से शुरू होगी। इसमें नारद मोह, श्रीराम जन्म, सीता स्वयंवर, कैकेयी दरबार, ताड़का वध, रावण दरबार, कुंभकर्ण वध ,अशोक वाटिका उजाड़ना वरावण वध का मंचन क्लब के कलाकारों द्वारा भव्य अंदाज से किया जाएगा। अंतिम दिन श्री राम का राज तिलक करके भंडारा लगाया जाएगा। इस अवसर पर चेयरमैन नवीन सिगला, प्रधान देवप्रिय त्यागी, प्रोजेक्ट चेयरमैन परमजीत सिंह गिल, राजेश चांद, सीनियर उप प्रधान गगनदीप मितल, उप चेयरमैन डा. राजेश कोछड़, कैशियर बलविदर अरोड़ा, बलदेव सिंह खालसा ,पार्षद विजय खुराना, सुरिदर डब्बू, सोनू शर्मा, राजन कौड़ा, प्रेस सचिव सोनू जैसवाल, शिवा, डायरेक्टर जीवन बराड़, कृष्ण बानिया, राहुल बालम, सुरिदर बांसल, ओम प्रकाश, रोबी, राहुल वर्मा के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी