श्याम सेवा सोसायटी ने एकादशी पर करवाया संकीर्तन

। श्याम सेवा सोसायटी की ओर से शहीदी पार्क में शनिवार की सायं एकादशी के उपलक्ष्य में संकीर्तन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 04:26 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 04:26 PM (IST)
श्याम सेवा सोसायटी ने एकादशी 
पर करवाया संकीर्तन
श्याम सेवा सोसायटी ने एकादशी पर करवाया संकीर्तन

संवाद सहयोगी, मोगा

श्याम सेवा सोसायटी की ओर से शहीदी पार्क में शनिवार की सायं एकादशी के उपलक्ष्य में संकीर्तन करवाया गया। भक्तों ने श्याम प्रभु खाटू जी वालों की पूजा-अर्चना की और सभी के भले के लिए प्रार्थना की।

इस धार्मिक समागम में पंडित हरिओम की अध्यक्षता में समाजसेवी सतीश गर्ग ने परिवार सहित ज्योति का पूजन किया। संस्थापक कमल शर्मा ने श्याम बाबा के शीश का पूजन किया। शिअद के हलका इंचार्ज बलजिदर सिंह बराड़ विशेष रूप में उपस्थित हुए। इस दौरान संकीर्तन के जरिए प्रभु की महिमा का गुणगान किया। गायक अमरजीत, संध्या गर्ग, राम शर्मा, टिकू शर्मा,पारुष गर्ग, रिकू गर्ग,गांगेशवर मट्टू बड़ी देर भई नंदलाला तेरी राह तके बृज बाला, आओ शाम जी वेला होया सत्संग दा, प्रेम वाली गली विचों कोई कोई कोई लंगदा, जलती रहे शाम बाबा जोत तेरी जलती रहे, नटखट बंसी वाले गोकुल के राजा, मेरी अखियां तरस रही अब तो आजा, हरि नाम के हीरे मोती .. आदि भजनों से भक्ति रस बिखेरा। संकीर्तन में भव्य दरबार और छप्पन भोगआकर्षण का केंद्र रहे।

कमल शर्मा ने एकादशी के इस पावन त्योहार की सबको शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भूपेश शर्मा,विद्या भूषण, चंद्र मोहन सहगल,विजय अरोड़ा ,प्रिंस अरोड़ा, बिंदर कुमार, मिलन गर्ग, पंडित हरि ओम,प्रीतम अरोड़ा, राजेश सिगला,संजीव टीटू, संजय शर्मा, राजेश मित्तल, आशा मित्तल, सरोज शर्मा,नीलम शर्मा, सुरिन्दर कौर,महेश बंसल, सुशील मिड्डा आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी