खाटू धाम मंदिर में एकादशी के उपलक्ष्य में करवाया श्याम संकीर्तन

। जय श्री श्याम परिवार समिति व जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल द्वारा एकादशी के उपलक्ष्य में खाटू धाम मंदिर में श्याम प्रभु का संकीर्तन करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 04:52 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 04:52 PM (IST)
खाटू धाम मंदिर में एकादशी के उपलक्ष्य 
में करवाया श्याम संकीर्तन
खाटू धाम मंदिर में एकादशी के उपलक्ष्य में करवाया श्याम संकीर्तन

संवाद सहयोगी, मोगा

जय श्री श्याम परिवार समिति व जय श्री राधे श्याम सेवा मंडल द्वारा एकादशी के उपलक्ष्य में खाटू धाम मंदिर में श्याम प्रभु का संकीर्तन करवाया गया। संकीर्तन में मंदिर के सेवादार रामतीर्थ जिदल ने पंडित जसमेर गौड़ की अध्यक्षता में विधि पूर्वक पूजा अर्चना कर ज्योति प्रज्वलित की।

इसके उपरांत गायकों द्वारा श्री हनुमान चालीसा का पाठ करके संकीर्तन का आगाज किया गया। गायक जय गोयल ने जलती रहे श्याम बाबा जोत तेरी जलती रहे.. तेरा हर पल करूं शुक्र सांवरे भजन गाकर अपनी हाजिरी लगवाई। उन्होंने बताया कि मंडल द्वारा छह अगस्त को श्रद्धालुओं को मथुरा-वृंदावन तीर्थ धामों की यात्रा भी करवाई जाएगी। बस यात्रा को समाजसेवी नवीन सिगला दोपहर तीन बजे गीता भवन मंदिर के बाहर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेगे। उन्होंने कहा कि कलयुग के अवतार श्याम प्रभु की महिमा अपरंपार है जो श्रद्धालु सच्ची श्रद्धा से श्याम प्रभु के दरबार में शीश झुकाता है उसकी समस्त मनोकामना पूर्ण होती है। संकीर्तन के समापन पर श्याम प्रभु की आरती करके श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर रमीकांत जैन, जतिदर पुरी, कृष्णा, दिनेश गर्ग, अशवनी गुप्ता, ओम प्रकाश चावला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी