महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बाघापुराना में निकाली शोभा यात्रा

प्राचीन श्री शिव मंदिर बाघापुराना में 11 मार्च को अध्यक्ष रविता शाही योगेश बांसल जोनी गर्ग राजेश लाटी के प्रबंधों तले मनाए जा रहे महाशिवरात्रि पर्व के संबंध में मंदिर कमेटी सदस्यों व श्रद्धालुओं के सहयोग से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Mar 2021 10:18 PM (IST) Updated:Thu, 04 Mar 2021 10:18 PM (IST)
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बाघापुराना में  निकाली शोभा यात्रा
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में बाघापुराना में निकाली शोभा यात्रा

संवाद सूत्र,बाघापुराना/मोगा

प्राचीन श्री शिव मंदिर बाघापुराना में 11 मार्च को अध्यक्ष रविता शाही, योगेश बांसल, जोनी गर्ग, राजेश लाटी के प्रबंधों तले मनाए जा रहे महाशिवरात्रि पर्व के संबंध में मंदिर कमेटी सदस्यों व श्रद्धालुओं के सहयोग से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।

इस शोभा यात्रा को झंडी दिखाने की रस्म मनीष कुमार टीनी गर्ग, अध्यक्ष शैलर एसोसिएशन बाघापुराना व उनके पिता सुखनंदन अग्रवाल ने अदा की गई। इस मौके पर मनीष कुमार टीनी व उनके पारिवारिक सदस्यों को मंदिर के लिए सहायता राशि देने पर कमेटी द्वारा सम्मानित किया गया। शोभा यात्रा के दौरान विभिन्न देवी-देवताओं से संबंधित झांकियां निकाली गई। विभिन्न भजन मंडलियों ने भगवान शिव का गुणगान किया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष रवीता शाही ने कहा कि पांच मार्च को बाबा बर्फानी कांवड़ संघ की पैदल यात्रा हरिद्वार के लिए रवाना होगी। वहां से गंगाजल लाया जाएगा तथा 11 मार्च को शिवरात्रि वाले दिन यह गंगा जल शिवलिग पर अर्पित करके पूजा- अर्चना की जाएगी। शिवरात्रि वाले दिन कमल किशोर वैरोके वालों की अगुआई में लंगर का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इस मौके पर शिअद जिलाध्यक्ष तीर्थ सिंह माहला, बीबी अमरजीत कौर बराड़ खोटे, नगर कौंसिल अध्यक्ष अनु मित्तल, राजकुमार गर्ग, दीपक गर्ग, अमरजीत सिंह,साहिल गर्ग, रोहित गर्ग काका, आशुतोष भंडारी, शिवम कटारिया, सन्नी सिगला, कृष्ण बिट्टा, हैप्पी लूंबा, अध्यक्ष आत्मा सिंह बराड़, पवन गोयल, नंद सिंह बराड़, पवन ढंड, चेरी भाटिया, तरसेम लाल गर्ग लारेंस स्कूल वाले, दविदर, रमन अरोड़ा, मनी गर्ग, शाम गर्ग, विक्की मार्बल वाले, रिपी मार्बल वाले, योगेश बांसल अध्यक्ष सीआरओ, जुगनू जिदल, मनोज गोयल आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी