शिवसेना बाल ठाकरे के सदस्यों ने ट्रैफिक इंचार्ज हरजीत सिंह को किया सम्मानित

। शिवसेना बाल ठाकरे के सदस्यों ने नवनियुक्त ट्रैफिक प्रभारी हरजीत सिंह को बेहतर कार्यशैली के चलते सम्मानित किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:56 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:56 PM (IST)
शिवसेना बाल ठाकरे के सदस्यों ने  ट्रैफिक इंचार्ज हरजीत सिंह को किया सम्मानित
शिवसेना बाल ठाकरे के सदस्यों ने ट्रैफिक इंचार्ज हरजीत सिंह को किया सम्मानित

संवाद सहयोगी,मोगा

शिवसेना बाल ठाकरे के सदस्यों ने नवनियुक्त ट्रैफिक प्रभारी हरजीत सिंह को बेहतर कार्यशैली के चलते सम्मानित किया। एसआइ हरजीत सिंह ने शिवसेना के कार्यकर्ताओं का सम्मान के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने दुकानदारों व शहर निवासियों को कहा कि अगर किसी प्रकार की ट्रैफिक संबंधी समस्या पेश आती है तो उनके ध्यान में लाए। जिसका पहल के आधार पर हल करवाएंगे। इस मौके पर प्रदेश सचिव टीटू शर्मा, जिला प्रभारी गणेश बांसल, जिलाध्यक्ष मंगत राम मंगा, युवा सेना अध्यक्ष अशोक कुमार, चरणजीत सिंह गिल, टेक चंद वर्मा, एएसआइ सुखमिंदर सिंह, एएसआई जगतार सिंह, एएसआइ राजविदर सिंह, हवलदार हरविदर सिंह आदि उपस्थित थे। भजन गायक राजू और मनप्रीत को किया सम्मानित स्थानीय कटारिया रोड स्थित अरोड़ा महासभा के दफ्तर में सोमवार को अरोड़ा भाईचारे का नाम रोशन करने वाले भजन गायक राजू कटारिया एवं भजन गायक मनप्रीत ग्रोवर को अरोड़ा महासभा के जिला प्रधान विजय मदान, शहरी प्रधान दिनेश कटारिया, सीनियर वाइस प्रधान ओपी कुमार महासचिव राजेंद्र सचदेवा, यूथ अरोड़ा महासभा के पंजाब प्रभारी संजीव नरूला ने दोशाला और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिला प्रधान विजय मदान ने कहा कि सभा द्वारा मोगा विधायक डा. हरजोत कमल से मांग की है कि मोगा शहर में हुए नगर निगम चुनाव दौरान अरोड़ा बिरादरी का नाम रोशन करने वाले 11 पार्षदों की लिस्ट में से किसी को भी नगर निगम का मेयर या सीनियर डिप्टी मेयर के पद से नवाजा जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अरोड़ा महासभा हर वक्त हर समय समाज सेवा जैसे खून दान कैंप लगाना, जरूरतमंदों को राशन वितरण, गरीब लड़कियों की शादी करवाना और गरीब लड़कियों की स्कूल फीस देना जैसे कार्यों के लिए तत्पर रहती है। नगर निगम हाउस बनते उपरांत अरोड़ा बिरादरी के पार्षदों को अरोड़ा महासभा द्वारा सम्मानित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी