एसएफसी स्कूल ने करवाई बच्चों की आनलाइन एक्टिविटी

। गांव फतेहगढ़ कोरोटाना स्थित एसएफसी कान्वेंट स्कूल की ओर से इंजीनियरिग डिजाइन की चुनौतियों को लेकर विद्यार्थियों की आनलाइन एक्टिविटी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 04:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 04:20 PM (IST)
एसएफसी स्कूल ने करवाई बच्चों 
की आनलाइन एक्टिविटी
एसएफसी स्कूल ने करवाई बच्चों की आनलाइन एक्टिविटी

संवाद सहयोगी,मोगा

गांव फतेहगढ़ कोरोटाना स्थित एसएफसी कान्वेंट स्कूल की ओर से इंजीनियरिग डिजाइन की चुनौतियों को लेकर विद्यार्थियों की आनलाइन एक्टिविटी करवाई गई। इसमें पहली से पांचवीं क्षा तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

प्रिसिपल मनमिता दास रैना ने इस गतिविधि की महत्ता बताते कहा कि कई बच्चे प्राकृतिक इंजीनियरिग प्रवृत्तियों के साथ पैदा होते हैं। हम उम्र के साथ इनमें बहुत से कौशल खो देते हैं। ये गतिविधि बच्चों को इंजीनियरिग का ठोस ज्ञान प्रदान करेगा। स्कूल डायरेक्टर अभिषेक जिदल ने बच्चों को इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।

chat bot
आपका साथी