एसएफसी कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने तैयार किए लजीज व्यंजन

। एसएफसी कान्वेंट स्कूल फतेहगढ़ कोरोटाना की ओर से स्वादिष्ट एवं लजीज व्यजंन तैयार करने पर विद्यार्थियों की आनलाइन एक्टिविटी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 03:30 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 03:30 PM (IST)
एसएफसी कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने तैयार किए लजीज व्यंजन
एसएफसी कान्वेंट स्कूल के विद्यार्थियों ने तैयार किए लजीज व्यंजन

संवाद सहयोगी,मोगा

एसएफसी कान्वेंट स्कूल फतेहगढ़ कोरोटाना की ओर से स्वादिष्ट एवं लजीज व्यजंन तैयार करने पर विद्यार्थियों की आनलाइन एक्टिविटी करवाई गई।

इसमें स्कूल के सातवीं से नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने भाग लेते हुए कई प्रकार के व्यंजन तैयार किए। बच्चों ने तैयार किए व्यंजनों को बहुत सुंदर ढंग से पेश किए। प्रिसीपल मनमिता दास रैना ने छात्राओं को कुकिग के टिप्स बताते हुए कहा कि खाना बनाते समय गैस का प्रयोग ध्यानपूर्वक करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस काम से बच्चों के रचनात्मक कौशल का विकास होता और आत्मविश्वास बढ़ता है। स्कूल डायरेक्टर अभिषेक जिदल ने एक्टिविटी में भाग लेने वाले बच्चों की सराहना की।

chat bot
आपका साथी