बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी

एसएफसी कान्वेंट स्कूल की ओर से ट्रैफिक नियमों की बच्चों को जानकारी दी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 03:29 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 03:29 PM (IST)
बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी
बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी

संवाद सहयोगी, मोगा : एसएफसी कान्वेंट स्कूल की ओर से ट्रैफिक नियमों की बच्चों को जानकारी देने हेतु आनलाइन एक्टिविटी करवाई गई। इस मौके पर प्रि. मनमिता दास रैना ने कहा कि ट्रैफिक एक शब्द है जो चलते वाहनों, ओवरलोड गाड़ियों, चार पहिया वाहनों से परिचित होता है। सरकार द्वारा उनमें से धन कमाने के लिए यातायात नियम नहीं बनाए गए हैं। यह ड्राइवरों की सुरक्षा के लिए हैं। इससे सड़क दुर्घटनाओं की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या में कमी आ सकती है। इस दौरान तीसरी से पांचवी कक्षा के छात्रों ने ट्रैफिक नियमों के स्लोगन, पेंटिग बनाकर यातायात नियमों संबंधी जागरूक किया। बच्चों ने ट्रैफिक नियमों के संबंधी माडल बनाए, कई बच्चों ने सुंदर चार्ट बनाए, जो बहुत ही आकर्षक थे। उन्होंने कहा कि हमें दुर्घटना से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है। कभी भी दूसरों से आगे निकलने की होड़ नहीं रखनी चाहिए। क्योंकि दुर्घटना से देरी भली है। वाहन को निर्धारित गति सीमा के अंदर ही चलाना चाहिए। स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक जिंदल ने बच्चों को यातायात के नियमों का पूरी तरह से पालन करने की हिदायत दी।

chat bot
आपका साथी