विद्यार्थियों ने बाघ के सुंदर चित्र बनाए

गांव फतेहगढ़ कोरोटाना स्थित एसएफसी कान्वेंट स्कूल द्वारा विश्व टाइगर डे मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 03:48 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 03:48 PM (IST)
विद्यार्थियों ने बाघ के सुंदर चित्र बनाए
विद्यार्थियों ने बाघ के सुंदर चित्र बनाए

संवाद सहयोगी, मोगा : गांव फतेहगढ़ कोरोटाना स्थित एसएफसी कान्वेंट स्कूल द्वारा विश्व टाइगर डे मनाया गया। पहली से पांचवीं क्लास के छात्रों ने लोगों को जागरूक करने के लिए कई गतिविधियां की। कई छात्रों ने बाघ के सुंदर चित्र बनाए तो कई छात्रों ने पेपर को फोल्ड करके क्राफ्ट बनाए। कई बच्चों ने बाघ संबंधी तथ्य बताते हुए बाघों की कम हो रही गिनती के बारे में लोगों को जागरूक किया। प्रिसिपल मनमिता दास रैनी ने कहा कि जंगलों के कटान और अवैध शिकार के कारण बाघ की संख्या तेजी से कम हो रही है। व‌र्ल्ड रिपोर्ट के अनुसार 2016 में पूरी दुनियां में लगभग 6 हजार बाघ ही बचे है। इनमें से 3891 बाघ भारत में हैं। स्कूल डायरेक्टर अभिषेक जिदल ने कहा कि बाघों की गिनती कम होने से रोकने के लिए हमें पहला कदम यह लेना चाहिए कि जंगलों की अंधाधुंध कटाई रोकनी चाहिए। इस मौके पर विद्यार्थियों ने स्लोगन, पेंटिग, आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया।

chat bot
आपका साथी