एसएफसी कान्वेंट स्कूल ने मनाया बैसाखी का त्यौहार

एसएफसी कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की आनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 10:53 PM (IST)
एसएफसी कान्वेंट स्कूल ने मनाया बैसाखी का त्यौहार
एसएफसी कान्वेंट स्कूल ने मनाया बैसाखी का त्यौहार

संवाद सहयोगी.मोगा

एसएफसी कान्वेंट स्कूल में मंगलवार को बैसाखी का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों की आनलाइन प्रतियोगिता करवाई गई।

स्कूल डायरेक्टर अभिषेक जिदल ने बच्चों को बैसाखी पर्व की बधाई दी। नर्सरी से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में भाग लिया। इसमें जसलीन कौर एवं महकप्रीत कौर ने पहला व दूसरा स्थान हासिल किया। तीसरी से छठी कक्षा तक के विद्यार्थियों की पंजाबी पहरावा प्रतियोगिता करवाई गई। इसमें गुरवीर सिंह ने पहला तथा गुरसहजप्रीत कौर ने दूसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा अन्य कक्षाओं के विद्यार्थियों की संगीत प्रतियोगिता करवाई गई। राजेंद्रा एस्टेट में पार्षद हरी राम ने सुनी समस्याएं वार्ड नंबर-34 से चुने गए पार्षद हरी राम ने राजेंद्रा एस्टेट स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में वार्ड वासियों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया।

इस मौके पर पार्षद हरी राम ने कहा कि उनका उद्देश्य वार्ड वासियों की समस्याएं पहल के आधार पर हल करवाना है। लोगों की सेवा के लिए वह दिन-रात तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को कोई समस्या पेश आती है तो वह उनके ध्यान में लाए, उसका शीघ्र समाधान करवाया जाएगा। इस मौके पर रमेश कुक्कू, मक्खन लाल गोयल, रतन

बांसल, वरिदर गांधी, मनोज जिदल, तरसेम कुमार, प्रमोद पुरी, कमल गोयल, अजय कटारिया आदि मौजूद थे।

मोगा-अमृतसर रोड का पुनर्निर्माण शुरू विधायक डा. हरजोत कमल के प्रयासों से मोगा शहर से लौहारा चौक तक शाह मार्ग को जाने वाले अमृतसर रोड का दोबारा निर्माण शुरू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।

विधायक के सहयोगी जगसीर सीरा चक्कर ने लौहारा चौक से शहर के मुख्य चौक तक बनने वाली सड़क का निर्माण शुरू करवाया। मार्केट कमेटी के चेयरमैन राजेन्द्रपाल सिंह गिल सि घावाला ने सीरा चक्कर, रविदर सिंह राजू लंडेके व पूर्व सरपंच राकेश कुमार किट्टा का मुंह मीठा करवाया और लोगों को लड्डू बांटे गए। इस मौके पर चेयरमैन दीशा बराड़, सुखचैन सिंह लंडेके, हरिदर सिंह टिकू, प्रभजीत सिंह काला अध्यक्ष आढ़ती एसोसिएशन, रविदर सिंह राजू लंडेके, जगरूप सिंह लंडेके आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी