एसएफसी कान्वेंट स्कूल ने आनलाइन श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया

। एसएफसी कान्वेंट स्कूल की ओर से श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस आनलाइन मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 10:25 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 10:25 PM (IST)
एसएफसी कान्वेंट स्कूल ने आनलाइन श्री  गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया
एसएफसी कान्वेंट स्कूल ने आनलाइन श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस मनाया

संवाद सहयोगी,मोगा

एसएफसी कान्वेंट स्कूल की ओर से श्री गुरु अर्जुन देव जी का शहीदी दिवस आनलाइन मनाया गया। इस मौके पर स्कूल के नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने गुरु साहिबान को श्रद्धांजलि भेंट करते हुए सुंदर शबद गाए और पाठ किया। कई छात्रों ने गुरु अर्जुन देव जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी शहादत की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा स्कूल के शिक्षकों ने भी मिलकर शबद गायन किया। स्कूल प्रिसिपल मनमिता दास रैना ने बच्चों को संदेश दिया कि जिस तरह गुरु अर्जुन देव जी विनम्रता के पुंज थे, हमें भी विनम्र रहना चाहिए। स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक जिदल ने बच्चों को शिक्षा प्राप्त करने के साथ-साथ कुछ समय परमेश्वर की पूजा और भक्ति करने के लिए प्रेरित किया। जलालाबाद पूर्वी स्कूल के विद्यार्थी कर रहे आनलाइन योग अभ्यास 21 जून को मनाए जा रहे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मद्देनजर डायरेक्टर शिक्षा विभाग के आदेशों पर समूह सरकारी स्कूलों को 14 जून से 21 जून तक योग सप्ताह मनाने का फैसला लिया गया है।

इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी सुशील नाथ की अगुआई में विभिन्न सरकारी स्कूलों में योग से संबंधित गतिविधियां करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी के तहत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल जलालाबाद पूर्वी के स्टेट अवार्डी अध्यापक तेजेन्द्र सिंह जशन की अगुआई में विद्यार्थियों को योग का अभ्यास करवाने के लिए आनलाइन कक्षाएं लगाई जा रही हैं। तेजेन्द्र सिंह जशन ने कहा कि प्रिसिपल मंजू व स्कूल इंचार्ज राजकुमार के सहयोग से विद्यार्थियों की सुविधा के लिए फेसबुक पेज के लिक भी भेजे गए हैं। विद्यार्थी इसका लाभ उठाते हुए अच्छे तरीके से योग सीख रहे हैं। उन्होंने कहा कि 21 जून को जलालाबाद स्कूल के विद्यार्थियों का योग पर आधारित चित्रकारी मुकाबला भी करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी