ब्लाक ढुडीके में 581 बच्चों को सात टीमें पिलाएंगी पोलियो रोधी ड्राप्स

सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा व जिला टीकाकरण अफसर डा. अशोक कुमार के दिशा-निर्देशों एवं सीनियर मेडिकल अफसर डा. नीलम भाटिया की अगुआई में 27 28 व 29 जून को सेहत ब्लाक ढुडीके द्वारा सात टीमों का गठन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Jun 2021 04:07 PM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 04:07 PM (IST)
ब्लाक ढुडीके में 581 बच्चों को सात टीमें पिलाएंगी पोलियो रोधी ड्राप्स
ब्लाक ढुडीके में 581 बच्चों को सात टीमें पिलाएंगी पोलियो रोधी ड्राप्स

संवाद सहयोगी, मोगा : सिविल सर्जन डा. अमरप्रीत कौर बाजवा व जिला टीकाकरण अफसर डा. अशोक कुमार के दिशा-निर्देशों एवं सीनियर मेडिकल अफसर डा. नीलम भाटिया की अगुआई में 27, 28 व 29 जून को सेहत ब्लाक ढुडीके द्वारा सात टीमों का गठन किया गया है। ये टीमें स्लम एरिया, फैक्ट्रियों व निर्माण के तहत इमारतों आदि में 5 वर्ष तक के 581 बच्चों को पोलियों रोधी बूंदें पिलाएंगी। एसएमओ डा. नीलम भाटिया ने सेहत कर्मचारियों से बैठक की कि इस राउंड के दौरान 27, 28 व 29 जून को सेहत ब्लाक ढुडीके के 581 बच्चों को पोलियो रोधी बूंदें पिलाने के लिए टीम का गठन किया गया है।

chat bot
आपका साथी