हेरोइन की तस्करी करने वाले सात गिरफ्तार

जिला पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 10:42 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 10:42 PM (IST)
हेरोइन की तस्करी करने वाले सात गिरफ्तार
हेरोइन की तस्करी करने वाले सात गिरफ्तार

संवाद सहयोगी,मोगा

जिला पुलिस ने हेरोइन की तस्करी करने वाले सात लोगों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।

थाना बधनी कलां के सहायक थानेदार जगसीर सिंह ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए गांव कुस्सा स्थित श्मशानघाट में छापेमारी की। वहां से परबत सिंह को गिरफ्तार कर उससे पांच ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह उक्त हेरोइन जसपाल सिंह निवासी मानूके संधु, लुधियाना तथा गुरदीप सिंह उर्फ गोरा निवासी गांव कुस्सा से लेकर आया है। पुलिस इन दोनों को भी काबू कर मामले में नामजद किया है।

थाना धर्मकोट में तैनात सहायक थानेदार कुलदीप सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव नूरपुर हकीमां में गश्त करते हुए 10 ग्राम हेरोइन समेत सोनू निवासी नूरपुर हकीमा को गिरफ्तार किया है। वहीं थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार गुरबख्श सिंह ने कस्बे में गश्त के दौरान पांच ग्राम हेरोइन के साथ गुलाब सिंह निवासी मदोके बस्ती निहाल सिंह वाला को काबू किया है।

इसी तरह, थाना सिटी वन में तैनात सहायक थानेदार गुरदीप सिंह ने बताया कि दानामंडी में गश्त के दौरान 40 ग्राम हेरोइन के साथ बाइक सवार गुरप्रीत सिंह उर्फ गोपी निवासी दौलेवाला तथा 15 वर्षीय दिलप्रीत सिंह उर्फ बब्बू निवासी गांव बूटा, कपूरथला को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। बुजुर्ग की हालत बिगड़ने के बाद मौत इंडोर स्टेडियम के पास रहने वाले एक बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस चौकी फोकल प्वाइंट के एएसआइ सुरजीत सिंह ने बताया कि 75 वर्षीय नरेंद्र सिंह पुत्र सैद भगवान सिंह कुछ दिन पहले कथित तौर पर कोरोना संक्रमित हो गया था। उसे उपचार के लिए सिविल अस्पताल भर्ती करवाया गया था। इसके बाद वह तंदुरुस्त होकर अस्पताल से चला गया था और स्टेडियम के पास बनी अपने झोपड़ी में रह रहा था। रविवार की देर रात उसकी मौत हो गई। उन्होंने पोस्टमार्टम करवाने के लिए सिविल अस्पताल में शव को रखवा दिया है।

chat bot
आपका साथी