आइएसएफ कालेज की फैकल्टी की सात पुस्तकों का विमोचन

। आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के फैकल्टी की सात पुस्तकों का विमोचन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 03:29 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 03:29 PM (IST)
आइएसएफ कालेज की फैकल्टी 
की सात पुस्तकों का विमोचन
आइएसएफ कालेज की फैकल्टी की सात पुस्तकों का विमोचन

संवाद सहयोगी,मोगा

आइएसएफ कालेज आफ फार्मेसी के फैकल्टी की सात पुस्तकों का विमोचन किया गया। संस्था में कार्यरत प्रो. सौरभ कोसे व हेमराज की पुस्तक सोशल फार्मेसी, द्वितीय पुस्तक प्रैक्टिकल बुक आफ प्रैक्टिस स्कूल, प्रो. सौरभ कोसे, भूपेन्द्र कुमार, डा. मनदीप कौर तथा पांच पुस्तकों का डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता एवं उनकी टीम ने विमोचन किया।

डा.गुप्ता एवं टीम द्वारा प्रैक्टिकल मैनुअल डिप्लोमा इन फार्मेसी, फार्माकोगनोसी, फार्मास्यूटिकल केमिस्ट्री, फार्मास्यूटिक्स, सोशल फार्मेसी एवं ह्यूमन एनोटोमी एवं फिजोलाजी की पुस्तक का विमोचन किया गया। बता दें कि राष्ट्रीय फार्मा समिट जो निराली प्रकाशन एवं फार्मा लोक द्वारा नई दिल्ली में करवाई गई थी। इस राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान प्रो. शैलेन्द्र सर्राफ उपाध्यक्ष फार्मेसी कौंसिल आफ इंडिया, डा. अतुल नासा, डा. आरके खार, डा.

कंचन कोहली, डा. मोहम्मद अली, डा. अलोक मुखर्जी द्वारा ये पुस्तकें रिलीज की गई। यह सभी पुस्तकें डीफार्म एवं बीफार्म विद्यार्थियों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगी। संस्था के चेयरमैन प्रवीण गर्ग, सचिव इंजी. जनेश गर्ग, डायरेक्टर डा.जीडी गुप्ता, वाइस प्रिसिपल डा. आरके नारंग ने सभी फैकल्टी स्टाफ

को पुस्तकों के विमोचन पर बधाई दी।

chat bot
आपका साथी