डेढ़ किलो अफीम व अवैध शराब के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

†ा जिला पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम हेरोइन और अवैध शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 10:07 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 10:07 PM (IST)
डेढ़ किलो अफीम व अवैध शराब के साथ सात तस्कर गिरफ्तार
डेढ़ किलो अफीम व अवैध शराब के साथ सात तस्कर गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, मोगा

जिला पुलिस ने डेढ़ किलो अफीम, हेरोइन और अवैध शराब के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

थाना मैहना में शिकायत दर्ज करवाते हुए सीआइए स्टाफ मोगा में तैनात सहायक थानेदार वरिदर कुमार ने बताया कि वह गांव मेहना के पास गश्त कर रहे थे, इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर एक किलों 500 ग्राम अफीम के साथ अनिल कुमार निवासी अमलावद जिला मंदसौर मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया। थाना सदर में तैनात सहायक थानेदार बलजिदर सिंह ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया कि महेश्वरी संधुआं के पास गश्त के दौरान उन्होंने मोटरसाइकिल नंबर पीबी 05 एए 7946 पर सवार भूपिदर सिंह उर्फ हैप्पी निवासी बस्ती माछीया वार्ड नंबर 40 जिला फिरोजपुर को 50 ग्राम हेरोइन व मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार किया है। इसी तरह, थाना सिटी वन में तैनात सहायक थानेदार जगमोहन सिंह ने बताया कि उन्होंने जोगिदर सिंह चौक के पास गश्त के दौरान 45 ग्राम हेरोइन समेत सरबजीत सिंह निवासी फरीदकोट को गिरफ्तार किया। थाना अजीत वाल में तैनात हवलदार संदीप कुमार ने बताया कि उन्होंन कस्बा में गश्त करते हुए एक घर में छापेमारी की जहां से 50 लीटर लाहन समेत जसवीर सिंह निवासी पत्ती कालूकी अजीत वाल को गिरफ्तार किया।

धर,थाना निहाल सिंह वाला में तैनात सहायक थानेदार गुरबख्श सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव में गश्त करते हुए 24 बोतल अवैध शराब समेत लवप्रीत सिंह उर्फ लवी निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार किया है । थाना मैहना में तैनात सहायक थानेदार नछत्तर सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव तलवंडी भंगेरिया में गश्त करते हुए 10 बोतल अवैध शराब समेत रमनदीप सिंह उर्फ रमन्ना निवासी तलवंडी भगेरिया को गिरफ्तार किया है । थाना मैहना में ही तैनात सहायक थानेदार सुखपाल सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव दोसांझ में गश्त करते हुए आठ बोतल अवैध शराब समेत कश्मीर सिंह निवासी दोसांझ को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने काबू किए गए लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज करते हुए आगामी जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी