सैन भगत महाराज का प्रकाश उत्सव छह को मनाया जाएगा : पवन कुमार

। ट्रस्ट श्री सैन भगत जी महाराज की ओर से श्री सैन भगत महाराज का प्रकाश उत्सव छह नवंबर को श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 04:26 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 04:26 PM (IST)
सैन भगत महाराज का प्रकाश उत्सव छह 
को मनाया जाएगा : पवन कुमार
सैन भगत महाराज का प्रकाश उत्सव छह को मनाया जाएगा : पवन कुमार

संवाद सहयोगी,मोगा

ट्रस्ट श्री सैन भगत जी महाराज की ओर से श्री सैन भगत महाराज का प्रकाश उत्सव छह नवंबर को श्रद्धा भाव से मनाया जा रहा है। इसे लेकर समागम के निमंत्रण कार्ड जारी कर वितरित करने का कार्य आरंभ किया गया।

विधायक डा. हरजोत कमल ने निमंत्रण कार्ड जारी करते संस्था द्वारा मंदिर में करवाए जाने वाले इस समागम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन हमें एक साथ मनाने चाहिए। प्रधान पवन कुमार व चेयरमैन कंवर सिंह ने बताया कि सैन समाज द्वारा स्थानीय कोटकपूरा रोड स्थित ढिल्लों नगर में बने श्री सैन भगत के मंदिर धर्मशाला में छह नवंबर शनिवार को भैय्या दूज के दिन समागम करवाया जाएगा। सुबह 10 बजे गणेश पूजन, दरबार में ज्योति प्रचंड होगी। इसके उपरांत हनुमान जी का पूजन, गणपति पूजन करने के बाद झंडे की पूजा की जाएगी। उन्होंने समस्त शहरवासियों को इस समागम के आने की अपील की। इस अवसर पर राज श्री शर्मा, दीपक भल्ला, डा. राजविदर कौर, चेयरमैन कंवर सिंह, प्रधान पवन कुमार, केदार मल्ल, रमेश कुमार,रामस्वरूप, कैलाश चंद, सतवीर सिंह,प्रकाश चंद, ओमप्रकाश, हजारी राम, बजरंग लाल, रत्न कुमार, राजेश कुमार, सुरेश कुमार, सतविदर हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी