सरकारी स्कूल किशनपुरा में करवाया सेमिनार

। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुरा में बुधवार को प्रिसिपल डा. दविदर सिंह की अगुआई में सेमिनार करवाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:20 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:20 PM (IST)
सरकारी स्कूल किशनपुरा में करवाया सेमिनार
सरकारी स्कूल किशनपुरा में करवाया सेमिनार

संवाद सहयोगी,मोगा

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल किशनपुरा में बुधवार को प्रिसिपल डा. दविदर सिंह की अगुआई में सेमिनार करवाया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डा. दविदर सिंह ने उन्हें आत्मविश्वास से लबरेज, मेहनत करने, अपने काम के प्रति ईमानदार रहने, नैतिक मूल्यों का पालन करने का पाठ पढ़ाया। विद्यार्थियों के विभिन्न प्रकार के मुकाबले करवाए गए, जिसमें विजेता रहे विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर उनकी हौसला अफजाई

की गई। वहीं जिला व ब्लाक स्तरीय इस आनलाइन मुकाबले में बारहवीं कक्षा की छात्रा कोमलप्रीत कौर ने स्लोगन मुकाबले में ब्लाक स्तर पर पहला, मिडल कक्षा के विद्यार्थी जसकरण सिंह ने जीत का परचम लहराया। वहीं नेशनल

मीनज कम मैरिट स्कालरशिप के 11वीं कक्षा के छात्र कर्मवीर व बारहवीं कक्षा की छात्रा कोमलप्रीत कौर को वजीफा प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। इस

मौके पर लेक्चरर राजेंद्र सिंह, रंजीत सिंह, मनिदरजीत सिंह, रुपेन्द्रजीत कौर, हरप्रीत कौर, संदीप कौर, स्कूल टीचर कुलजीत कौर, गुरप्रीत कौर, परमजीत कौर, मनप्रीत कौर, सुखजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी