एससी-बीसी अध्यापक यूनियन का वफद डीईओ से मिला

। एससीबीसी अध्यापक यूनियन जिला इकाई का वफद जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह महासचिव वीर सिंह सीनियर उपाध्यक्ष हरविदर सिंह की अगुआई में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) वरिदरपाल सिंह को मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 04:18 PM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 05:37 PM (IST)
एससी-बीसी अध्यापक यूनियन का वफद डीईओ से मिला
एससी-बीसी अध्यापक यूनियन का वफद डीईओ से मिला

संवाद सहयोगी,मोगा

एससी-बीसी अध्यापक यूनियन जिला इकाई का वफद जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, महासचिव वीर सिंह, सीनियर उपाध्यक्ष हरविदर सिंह की अगुआई में जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) वरिदरपाल सिंह को मिला।

यूनियन के सदस्यों डीईओ के ध्यान में लाया कि पिछले कई वर्षों से रोस्टर नुक्तों की अनदेखी करके अनुसूचित जाति के अध्यापकों के साथ अन्याय किया जा रहा है। इन पदों में आरक्षण नियमों व रोस्टर नुक्तों को पूर्ण रूप में लागू किया जाए तथा पिछले कई वर्षों से खाली पड़ी असामियों का बैकलाग पूरा किया जाए। इसके अलावा यूनियन के पदाधिकारियों ने यह भी मांग की कि आजादी के कई वर्ष बीत जाने के बावजूद भी जातिवाद कुरीति समाज से दूर नहीं हो रही। मोगा के कुछ स्कूलों के नाम अभी भी जाति पर आधारित चल रहे हैं जिनको बदला जाना चाहिए। इनमें सरकारी प्राइमरी स्कूल चूहड़सिंह वाला, सरकारी प्राइमरी स्कूल बोरियां बस्ती सैदोके आदि के नाम बदलकर महापुरुषों के नाम पर रखे जाएं।

डीईओ वरिदरपाल ने सभी मांगें ध्यानपूर्वक सुनीं। इस मौके पर बलजिदर सिंह धालीवाल,कादरवाला के सरपंच अमनदीप सिंह , मुख्य अध्यापिका सरकारी हाई स्कूल लंडेके, छिदरपाल सिंह, कुलदीप सिंह दातेवाल, बलदेव सिंह किशनपुरा, अमनदीप सिंह साहोके, जसविदर सिंह कपूरे, लखवीर सिंह डाला, जसवंत सिंह, जसविदर सिंह, हरजीत सिंह, गुरतेज सिंह, सतविदर सिंह, शमशेर सिंह,लखवीर सिंह कुक्कू, सिकंदर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी