श्री पुरुषोत्तम महावीर दल ने करवाया संकीर्तन

सनातन धर्म शिव साईं मंदिर में पुरषोतम महावीर दल एवं संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने मंडल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री हनुमान जी का संकीर्तन करवाया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:59 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:59 PM (IST)
श्री पुरुषोत्तम महावीर दल ने करवाया संकीर्तन
श्री पुरुषोत्तम महावीर दल ने करवाया संकीर्तन

संवाद सहयोगी मोगा

सनातन धर्म शिव साईं मंदिर में पुरषोतम महावीर दल एवं संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने मंडल के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में श्री हनुमान जी का संकीर्तन करवाया।

बालाजी के दरबार में ज्योति प्रचंड करने की रस्म पार्षद मनदीप कौर द्वारा अदा की गई। संस्था के समूह सदस्यों ने सामूहिक रूप से मंत्रोच्चारण के बीच गणपति पूजन किया। संकट मोचन संकीर्तन मंडल के सदस्यों ने गणपति आराधना से भजनों का गायन आरंभ किया।

भजन गायक अमन शर्मा, बोबी, पंकज सिगला, विक्की ने सानू खिच के ले आया तेरा प्यार सालासर रहन वालेया, विच दुनिया दे कोई नहीं मेरा, दुनिया में देव हजारों हैं हनुमान तुम्हारा क्या कहना, अंजनी को लाल निरालो रे अंजनी को, छम छम नाचे वीर हनुमाना .आदि भजनों के माध्यम से श्रद्धालुओं को भक्ति रस में डुबो दिया।

संकीर्तन के दौरान संस्था को सहयोग करने वालों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इससे पहले सभी ने बाला जी के झंडे की पूजा की। संस्था के प्रधान बृजेश कुमार, राजिदर सिगला व महेश गर्ग ने कहा कि पुरुषोत्तम महावीर दल एवं संकीर्तन मंडल की ओर से शहर में होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों में वालंटियर की निशुल्क सेवा दी जाती है तथा इसके अलावा लोगों के घरों में निशुल्क संकीर्तन व धार्मिक कार्यक्रम भी किए जाते हैं। इस अवसर पर बृजेश कुमार, राजिदर सिगला, राकेश बेदी, अजय कुमार, सुखदेव,विजय कुमार, ज्योति, रघुनंदन, राकेश कुमार, गोपाल दास, महेश कुमार,तीर्थ राम,प्रवीन जिदल, सुनील बंसल, भजन लाल सितारा, गगन नोहरिया राकेश कुमार, राज कुमार गांधी, परमजीत सिंह सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी