श्री सालासर धाम में बालाजी को लगाया भोग

श्री सालासर धाम में हनुमान चालीसा के पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। वही भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 04:14 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 04:14 PM (IST)
श्री सालासर धाम में बालाजी को लगाया भोग
श्री सालासर धाम में बालाजी को लगाया भोग

संवाद सहयोगी, मोगा

श्री सालासर धाम में हनुमान चालीसा के पाठ एवं संकीर्तन का आयोजन किया गया। वही भंडारा लगाकर प्रसाद वितरित किया।

संस्थापक सुशील मिड्डा ने बालाजी के दरबार में ज्योति प्रज्वलित की। राजेश गोयल ने परिवार सहित पूजन करके बालाजी को भोग लगाया। इसके उपरांत श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया यगा। भजन गायकों भजनों का गायन किया। पंडित सुरिदर शुक्ला, जय नारायण ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या शुरू करते सबसे पहले ईश्वर से प्रार्थना कर माता-पिता का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। बुजुर्गो के आशीर्वाद में बहुत शक्ति होती है जो हमें सही दिशा प्रदान करने के साथ-साथ कार्य में सफलता प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि हमें भगवान श्री राम को प्रसन्न करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए। सुशील मिड्डा ने बताया कि सालासर धाम में हनुमान चालीसा के पाठ के साथ साथ लंगर की व्यवस्था भी चल रही है। उन्होंने बताया कि पांच दिसंबर को सामूहिक कन्यादान समागम करवाया जाएगा। इस अवसर पर यकीन कुमार, राजीव बांसल, अवतार सिंह, गगन गाबा, सौरव गोयल, डेविड खन्ना, राज अरोड़ा, हर्ष बांसल, राम तीर्थ, कपिल कुमार, पवन अरोड़ा, संजीव गुप्ता, जगदीश तांगड़ी, मनोज जैसवाल, दीपक मरवाहा, रवि पंडित, विकास सूद, विकास गुप्ता, सौरव जिदल, रवि कुमार, लवीश जैसवाल, बिट्टू टंडन, दविदर कौड़ा, विक्रम कलसी, नवदीप सुडाना, ललित कलसी हाजिर थे।

chat bot
आपका साथी