गोपाल गोशाला में एकादशी के उपलक्ष्य में करवाया संकीर्तन

। गोपाल गोशाला मंदिर के प्रांगण में एकादशी के उपलक्ष्य में संकीर्तन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 03:37 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 03:37 PM (IST)
गोपाल गोशाला में एकादशी के 
उपलक्ष्य में करवाया संकीर्तन
गोपाल गोशाला में एकादशी के उपलक्ष्य में करवाया संकीर्तन

संवाद सहयोगी, मोगा

गोपाल गोशाला मंदिर के प्रांगण में एकादशी के उपलक्ष्य में संकीर्तन का आयोजन किया गया। इसमें चितपूर्णी भजन मंडली द्वारा भजनों का गायन किया गया।

सर्वप्रथम समस्त सदस्यों ने विधिवत पूजन किया। प्रधान चमन लाल गोयल, एस के बांसल और रमन गोयल ने दरबार में ज्योति प्रचंड की। गणपति आराधना उपरांत सामूहिक रूप में श्री हनुमान चालीसा का पाठ एवं श्याम चालीसा का पाठ किया गया। मीनू अरोड़ा, शकुंतला देवी व अन्य भक्तजनों द्वारा भव्य कीर्तन का किया गया। दरबार तेरा बाबा बड़ा सुंदर लगता.. भजन पेश किया। पुजारी पवन कौशिक ने एकादशी का दिन भगवान श्री कृष्ण को अतिप्रिय है। भगवान अपने भक्तों पर खुश होते हैं। हमें अधिक से अधिक पुण्य के कार्य करने चाहिए वहीं जरूरतमंद की सहायता करनी चाहिए। जरूरतमंद की सेवा करने से मन को शांति मिलती है।

chat bot
आपका साथी